कमर तक लंबे बाल पाने के लिए बस 30 मिनट तक लगाएं ये तेल, डैंड्रफ से भी मिलेगा छुटकारा, Doctor ने बताया इस्तेमाल का तरीका

How can I grow my hair faster naturally? ड्राई हुई हमारी स्कैल्प को किस तरह के तेल की और शैंपू की जरूरत है इस विषय में जानकारी होना बहुत जरूरी है. गलत शैंपू और तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ जैसी गंभीर समस्या हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
डैंड्रफ के लिए ये तेल हैं बेस्ट, ऐसे करें इस्तेमाल.

Hair Oil and Shampoo for Dandruff : बाल झड़ना और बालों में रूसी का होना बेहद आम समस्या हो गई है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर कोई व्यक्ति अपने स्तर पर भरसक प्रयास करता है. इसके बाद भी उनकी समस्या वैसी ही बनी रहती है. अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान है और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इसके लिए कौन सा शैंपू फायदेमंद रहेगा तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है. इस आर्टिकल में डॉक्टर अमित बांगिया बता रहे हैं डैंड्रफ के लिए कुछ हेयर ऑयल और शैंपू के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपको फायदा हो सकता है.


बालों को लंबा, काला और घना करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? | Most powerful oils to reduce hair Problems, hair fall and Dandruff

डॉक्टर बांगिया के अनुसार तेल का इस्तेमाल कम करें. क्योंकि हमारी बॉडी खुद ही ऑयल प्रोड्यूस करती है, लेकिन अगर आप अपनी स्कैल्प पर कोई तेल लगाना चाहते हैं तो आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आर्गन ऑयल आपकी स्किन बैरियर को रिपेयर करता है, मॉइस्चराइज करता है, लाइट ऑयल होता है. कंडीशन अच्छा करता है इसके अंदर एंटी माइक्रोबियल एजेंट्स होते हैं, एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट्स होते हैं, सूदिंग एजेंट्स होते हैं. जो डैंड्रफ से आपको छुटकारा दिला सकते हैं और कमर तक लंबे बाल पाने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : रोज-रोज पैसे लेने की जिद करता है छोटा बच्‍चा, चुपचाप करें ये 4 काम, सुधर जाएगी बच्‍चे की आदत

Advertisement

बालों का झड़ना रोकेगा टी ट्री ऑयल (Best Hair Oil For Men & Women)

जिस तरह फेस के लिए टी ट्री ऑयल फायदेमंद होता है, ठीक उसी तरह स्कैल्प के लिए भी टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एसेंशियल ऑयल होने के कारण इसे भूलकर भी डायरेक्ट स्कैल्प पर नहीं लगना चाहिए. इसमें आपको कोकोनट ऑयल या जोजोबा ऑयल मिलाकर ही अपनी स्कैल्प पर लगाएं. इसे लगाने के बाद आधा घंटा छोड़ दें और फिर नहा लें.

Advertisement

सर्दियों में बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये तेल (Best Oil for Hair Loss and Regrowth)

अगर आप टी ट्री ऑयल के साथ कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं तो आप जेंटल कोकोनट ऑयल, लैवेंडर ऑयल या ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं. लैवेंडर ऑयल भी एसेंशियल ऑयल है, इसलिए इसे भी डायरेक्ट स्कैल्प पर लगाने से बचें. इसके साथ कैरियर ऑयल मिक्स करके ही अपनी स्कैल्प पर लगाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Why Am I Always Hungry? हर वक्त लगती रहती है भूख, जानिए इस भूख को शांत करने के 5 कमाल के उपाय

Advertisement

बालों की ग्रोथ और डेंड्रफ के लिए कौन से शैंपू लगाएं? (How to Choose the Right Shampoo in Winter)

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी स्कैल्प को हफ्ते में 3 बार जरूर धोएं. इसके लिए आप केटोकोनाज़ोल, जिंक पाइरिथियोन, सेलेनियम सल्फाइड या कोल टार बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

(यह लेख डॉक्‍टर अमित बांगिया, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर, से बातचीत पर आधारित है.)

Difference Between Stroke and Hemorrhagic Stroke (Hindi)| स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज में क्या फर्क है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article