बवासीर की समस्या को 3-7 दिनों में जड़ से खत्म करेगा ये हरा पत्ता, बाबा रामदेव ने बताया रामबाण नुस्खा

Ayurvedic Remedies for Piles: अगर आप बवासीर ( Piles) की समस्या से परेशान हैं और इसका कोई परमानेंट और देसी उपाय की तलाश मे हैं तो, बाबा रामदेव ने एक जड़ी- बूटी के बारे में बताया है और कुछ टिप्स बताए हैं जो इस समस्या से राहत दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ayurvedic Remedies for Piles: नागदोन के पत्तों का सेवन बवासीर से राहत दिलाने में फायदेमंद.

Ayurvedic Remedies for Piles: पाइल्स जिसे बवासीर के नाम से भी जाना जाता है. यह ऐसी बीमारी है जिससे दुनिया में कुछ फीसदी लोग ग्रसित होते हैं. ऐसा कहना है बाबा रामदेव का. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ठीक होने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं वहीं कई लोग तो ऑपरेशन तक कराते हैं. आइए जानते हैं बवासीर आखिर है क्या है, इसके लक्षण और इसको ठीक करने का घरेलू उपाय.

बवासीर क्या है? ( What is Piles)

बवासीर मल द्वार या गुदा मार्ग पर होने वासी समस्या है. लंबे समय तक पाचन की समस्या या कब्ज होने पर बवासीर की शिकायत हो सकती है. लंबे समय से कब्ज की समस्या इस रोग को जन्म दे सकती है. जिसमें गुदा मार्ग के अंदर मस्से हो जाते हैं जिनमें दर्द और मल त्याग करते समय खून भी आ जाता है. अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो पाइल्स की समस्या हो जाती है. 

बवासीर में क्या खाना चाहिए ? ( what to eat when you have piles)

बाबा रामदेव ने बताया कि बवासीर जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए हरी सब्जियों और फाइबर से भरपूर सब्जियों का सेवन करें. इसके साथ ही लौकी के जूस का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है.

बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए ? (what to not eat when you have piles)

रामदेव ने सलाह दी है कि बवासीर के मरीजों को गर्म चीजों के सेवन से बचना चाहिए. खासतौर से उन चीजों का सेवन करने से जो कब्ज की समस्या पैदा कर सकते हैं. 

बवासीर के उपाय ( Piles Remedies)

बाबा रामदेव ने बताया जिन लोगों को बवासीर की समस्या है उनको नागदोन के पत्तों को चबाना चाहिए. इसके 3-4 पत्तों का सेवन करने से तीन से सात दिनों के अंदर यह रोग खत्म करने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही आप त्रिफला चूर्ण का भी सेवन कर सकते हैं. वहीं अपनी हाथों की कलाई के ऊपरी हिस्से को दबाने से भी इस रोग को खत्म करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Infinix Note 50X 5G Review: क्या ₹15,000 के अंदर सबसे बढ़िया Budget Phone है?