क्या आप भी गलत तरीके से खा रहे हैं किशमिश? जान लें किशमिश के सेवन का सही तरीका

Kishmish Khane Ka Sahi Tarika: क्या आप जानते हैं कि किशमिश को सही तरीके से न खाने से इसके लाभ कम हो सकते हैं? इसके विपरीत किशमिश का सेवन सही समय और सही तरीके से किया जाए, तो यह सेहत पर अद्भुत असर डाल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Right Way To Eat Raisins: किशमिश को सही तरीके से न खाने से इसके लाभ कम हो सकते हैं?

Health Benefits of Raisins: आज के समय में लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग हो गए हैं. हम सभी वह सबकुछ करना चाहते हैं, जिससे हम हमेशा सेहतमंद रहें. अपनी डाइट में कुछ हेल्दी चीजों का सेवन इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें हेल्दी नट्स का सेवन भी शामिल है. खासकर किशमिश खाने को लेकर कई लोग सवाल करते हैं, कि किशमिश खाने का सही तरीका क्या है? किशमिश खाने का सही समय कब है? आदि. किशमिश, जिसे आमतौर पर ड्राई ग्रेप्स कहा जाता है, न केवल स्वाद में मीठी होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किशमिश को सही तरीके से न खाने से इसके लाभ कम हो सकते हैं? इसके विपरीत किशमिश का सेवन सही समय और सही तरीके से किया जाए, तो यह सेहत पर अद्भुत असर डाल सकती है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गलत तरीके से पीते हैं दूध? जान लें क्या है Milk पीने का सही तरीका

किशमिश में पाए जाने वाले पोषण तत्व

किशमिश में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह पाचन को सुधारने, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और हड्डियों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है. इसमें आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की एनर्जी और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.

Advertisement

गलत तरीके से किशमिश का सेवन

अक्सर लोग किशमिश को बिना भिगोए या किसी भी समय खा लेते हैं. हालांकि, ऐसा करने से इसका पाचन मुश्किल हो सकता है और यह आपके शरीर में गैस या एसिडिटी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. साथ ही, जरूरत से ज्यादा किशमिश खाना भी नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि यह कैलोरी और शुगर से भरपूर होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिना डायबिटीज वाले लोगों का ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? यहां जानें टेस्ट करने का सही तरीका

Advertisement

किशमिश के सेवन का सही तरीका (Right Way To Consume Raisins)

भिगोकर खाएं: किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से यह आपके पाचन तंत्र के लिए आसान हो जाती है. भिगोने से किशमिश में मौजूद पोषक तत्व और ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं.

Advertisement

संयमित मात्रा में खाएं: रोजाना 8-10 किशमिश पर्याप्त होती हैं. इसे जरूरत से ज्यादा खाने से वजन बढ़ने या ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा हो सकता है.

सुबह या नाश्ते में शामिल करें: किशमिश को नाश्ते में खाने से यह आपको दिनभर के लिए एनर्जी देते हैं.

दूध के साथ सेवन: अगर आप हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो किशमिश को गर्म दूध के साथ सेवन करें. यह कैल्शियम और आयरन का अच्छा स्रोत होता है.

डायबिटीज के मरीज सतर्क रहें: अगर आपको डायबिटीज है, तो किशमिश का सेवन डॉक्टर की सलाह से करें, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होती है.

यह भी पढ़ें: सेहत का खजाना है काली मिर्च, गठिया, हार्ट डिजीज, डायबिटीज से लेकर दिमाग तक के लिए फायदेमंद

किशमिश के सेवन के फायदे (Benefits of Consuming Raisins)

पाचन तंत्र सुधारता है: किशमिश में फाइबर की मात्रा पाचन क्रिया को सुचारू बनाती है.
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है: पोटैशियम की उपस्थिति से हाई ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने में मदद मिलती है.
हीमोग्लोबिन बढ़ाता है: आयरन की भरपूर मात्रा से यह एनीमिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है.
त्वचा को निखारता है: किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं.

किशमिश सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसका सेवन सही तरीके और मात्रा में करना जरूरी है. इसे भिगोकर और सही समय पर खाने से इसके पोषक तत्वों का ज्यादातर लाभ लिया जा सकता है. अब जब आप किशमिश के सही सेवन के तरीके के बारे में जान चुके हैं, तो इसे अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं और हेल्दी लाइफ जिएं.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Holi Jumma Controversy: 52 जुमा और एक होली के नारे के पीछे क्या है सोच ? | NDTV Election Cafe