Thangalaan Actor Chiyaan Vikram: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर चियान विक्रम अपनी फिल्म 'थंगालान' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंटरव्यू में स्ट्रगल पर बात की. "इसके अलावा एक्टर ने ये भी बताया कि मेरी लाइफ में एक फेज वो भी आया, जब मेरा एक्सीडेंट हो गया था. मैं बेड पर 3 साल तक था. मैं लाठी के सहारे एक साल चला. फिर 4 साल ठीक से वॉक नहीं कर पाया.एक्टर ने बताया, 'मैं कॉलेज-प्ले के लिए काफी एक्साइटेड था, तभी मेरा एक्सीडेंट हो गया, इस घटना में मेरा एक पैर घुटने से टखने तक पूरी तरह से इंजर्ड हो गया था. मेरी 23 सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने मेरा पैर काटना चाहा था. लेकिन इन सब के बावजूद भी मैं किसी तरीके से चल पाया."
आपको बता दें कि एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया कि 23 सर्जरी करवाने के बाद भी उन्हें रेगुलर इंफेक्शन होता रहता था. लेकिन कहते हैं न कि जहां चाह होती है वहा राह भी निकल आती है ठीक उसी तरह एक्टर के साथ भी हुआ और इतनी परेशाना आने के बाद भी वो अपने सपने को पूरा करने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया रात में किस समय खाना खा लेना चाहिए, खाने में क्या शामिल करें और किसे कहें न
विक्रम का स्ट्रगल 1, 2 साल का नहीं था बल्कि उन्हें "10 साल अपना करियर बनाने में लग गए. विक्रम ने कहा- जब फिल्म 'थंगालान' के कोई राइट्स लेने के लिए तैयार नहीं था तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा चैलेंज था. उनकी यह फिल्म 15 अगस्त को पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज हुई जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)