Weight Loss: रोजाना 10 हजार कदम चलने से भी नहीं घटता है वजन, जानें तेजी से वजन घटाने के 10 आसान टिप्स

Weight Loss: क्या पैदल चलने से वजन कम किया जा सकता है. इस बारे में लोग सवाल भी करते हैं कि अगर पैदल चलने से वजन घटता है (Walking Leads To Weight Loss) तो एक दिन में कितने कदम पैदल चलना चाहिए? आमतौर पर माना जाता है कि एक दिन में 10 हजार कदम पैदल चलने से आपका वजन कम (Loss Weight) होता है या वजन नहीं बढ़ता है, लेकिन सच्चाई कुछ और है!

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Weight Loss: एक अध्ययन में सामने आया है कि रोजाना 10 हजार कदम चलने से वजन नहीं घटता है!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जर्नल ऑफ ओबेसिटी में प्रकाशित किया गया है अध्ययन.
अध्ययन के अनुसार रोजाना 10 हजार कदम चलने से भी वजन नहीं घटता.
जानें तेजी से वजन घटाने के सबसे आसान 10 तरीके.

Weight Loss: क्या पैदल चलने से वजन कम किया जा सकता है. इस बारे में लोग सवाल भी करते हैं कि अगर पैदल चलने से वजन घटता है (Walking Leads To Weight Loss) तो एक दिन में कितने कदम पैदल चलना चाहिए? आमतौर पर माना जाता है कि एक दिन में 10 हजार कदम पैदल चलने से आपका वजन कम (Loss Weight) होता है या वजन नहीं बढ़ता है. जो लोग सवाल करते हैं कि नेचुरल तरीके से वजन को कैसे घटाएं (How To Lose Weight Naturally) या आसानी से वजन घटाने के उपाय (Weight Loss Measures) क्या होते हैं वह अक्सर वजन घटाने के लिए पैदल चलने (Walking For Weight Loss) को ज्यादा अहमियत देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप चाहे जितने भी कदम चल लें इससे आपका वजन (Weight) नहीं घटता है बल्कि वजन सामान्य ही रहता है. 10,000 कदम भी अपने आप में वजन बढ़ने (Fat) से नहीं रोक सकते हैं. एक अध्ययन के अनुसार वजन कम करने के लिए प्रतिदिन 10,000 कदम चलने का व्यापक रूप से प्रचलित मानक पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो सकता है. अमेरिका में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने पहले छह महीनों में कॉलेज के स्टूडेंट्स पर अध्ययन किया, क्योंकि उन्होंने स्टूडेंट्स ने रोजाना कदम की गिनती करने में भाग लिया था.

आसानी से वजन कम करने के लिए रात को सोने से पहले करें ये काम, तेजी से घटेगा Body Fat और पेट की चर्बी! 

खाली पेट गुड़ के साथ गर्म पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, पाचन के साथ वजन घटाने में भी है रामबाण!

Advertisement
Weight Loss: तेजी से वजन घटाने के लिए ये 10 टिप्स हैं कमाल!

जर्नल ऑफ ओबेसिटी में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, स्टूडेंट्स 24 हफ्ते तक हफ्ते में छह दिन या तो दिन में 10,000, 12,500 या 15,000 कदम चले, जबकि वैज्ञानिकों ने ताजा कैलोरी की मात्रा और उनके वजन पर नज़र रखी. अध्ययन में कहा गया है कि वैज्ञानिकों की जांच में सामने आया कि प्रति दिन 10,000 कदम से ज्यादा चलने पर कॉलेज के छात्रों में वजन और फैट की मात्रा कम नहीं हुई. अध्ययन के अनुसार, अगर छात्र 15,000 से भी ज्यादा कदम भी चलें तो भी उनका वजन बढ़ सकता है.

Advertisement

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम

जानें वजन घटाने के 10 आसान टिप्स

1. रोजाना करें एक्सरसाइज
2. खाने के बाद करें वॉक
5. बीएमआई इंडेक्स का रखें ध्यान
3. नमक का रखें ध्यान
4. पुशअप्स कर घटाएंगे पेट की चर्बी
5. डाइट में साबुत अनाज जैसे गेहूं, जौ, बाजारा, चना को शामिल करें.
6. हरी सब्जियों को शामिल करें. सलाद के तौर पर जड़ वाली सब्जियों का शामिल करें.
7. प्रोसेस्ड फूड का सेवन कम से कम करें. 
8. खराब फैट वाले फूड का सेवन कम करें. हेल्दी फैट के लिए जैतून का तेल, नारियल तेल, अंडा, पनीर, दूध, दही शामिल करें.
9. शुगर का सेवन कम से कम करें.
10. कार्बोहाइड्रेट्स फूड का सेवन कम करें.

Advertisement

और खबरों के लिए क्लिक करें


वजन कम करने में मददगार है लो फैट फूड? तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगी ये 3 चीजें

Advertisement

सर्दियां गई अब इन इफेक्टिव योगा आसनों से वापस पाएं गर्मियों जैसी फिट बॉडी!

अब लोग नहीं कहेंगे आपकी कमर को कमरा, ये 5 फल तेजी से करेंगे पेट की चर्बी को गायब, मोटापे के साथ वजन घटाने में भी कमाल!

Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड

क्या मेडिटेशन करने से कम होता है वजन और मोटापा? वेट लॉस के लिए सबसे आसान है यह नुस्खा! 

आलू का रस है  Skin Problems के लिए कमाल, रोजाना लगाने से मिलेंगे गजब फायदे!

यंग एज में की हैं ये 5 गलतियां, तो शरीर और स्वास्थ्य को हो सकता नुकसान, गंभीर बीमारियों का भी खतरा

नहीं आती अच्छी नींद तो ये पांच चीजें करेंगी मदद, डाइट में करें शामिल मिलेंगे कमाल के फायदे!

ज्यादा खजूर खाने से होते हैं कई नुकसान, एलर्जी के साथ पेट की समस्याओं का खतरा, जानें एक दिन में कितने खजूर खाने चाहिए?

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: शंकराचार्य-काली मंदिर पर PAK का Drone Attack नाकाम, क्या हैं ताजा हालात?