पंचकूला में सोलन-शिमला बायपास पर दर्दनाक हादसा, चार युवकों की मौके पर मौत

यह हादसा तब हुआ जब परमाणु की ओर से आ रही कार, जिसमें चार युवक सवार थे, पंचकूला की ओर जा रही थी. जैसे ही कार कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पिंजौर:

पंचकूला के पिंजौर में सोलन-शिमला बायपास पर एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे पंचकूला के पिंजौर में सोलन-बायपास, कालका बिटना कॉलोनी के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 

यह हादसा तब हुआ जब परमाणु की ओर से आ रही कार, जिसमें चार युवक सवार थे, पंचकूला की ओर जा रही थी. जैसे ही कार कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवक कार से बाहर गिर गए, जबकि एक युवक कार की छत टूटने के कारण 10 फीट दूर जा गिरा.

वहीं एक युवक कार के अंदर ही फंसा रह गया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंची और शवों को पंचकूला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक पंचकूला और ढली के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Nitish Kumar ने बनाया रिकॉर्ड | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon