राव नरेंद्र सिंह हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और हुड्डा विधायक दल के नेता नियुक्त

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के 10 महीने बाद ये नियुक्तियां की गई हैं. राव नरेंद्र सिंह ने उदय भान का स्थान लिया है. वह तीन बार विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस ने हरियाणा इकाई का अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और विधायक दल का नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा नियुक्त किए हैं
  • पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केसी वेणुगोपाल की ओर से इन नियुक्तियों को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी है
  • राव नरेंद्र सिंह ने उदय भान की जगह हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला है और तीन बार विधायक रह चुके हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने सोमवार को राव नरेंद्र सिंह को अपनी हरियाणा इकाई का नया अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के 10 महीने बाद ये नियुक्तियां की गई हैं. राव नरेंद्र सिंह ने उदय भान का स्थान लिया है. वह तीन बार विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं.

विधायक दल का नेता होने के चलते हुड्डा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. पिछली विधानसभा में भी उन्होंने इस भूमिका को निभाया था.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में हमारी सेनाओं ने Pakistan को घुटने टेकने को मजूबर किया: INS Vikrant से PM Modi