हरियाणा के रोहतक में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. रोहतक में बीती रात मंजीत नाम के फाइनेंसर की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने मंजीत नाम के शख्स को कई गोलियां मारी. मंजीत के साथ मौजूद मंदीप घायल बताया जा रहा है. मृतक मंजीत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है.
भाऊ गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में लिखा है कि जो मंजीत की हत्या हुई है वो मैंने हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने कराई है. हम जिसके पास कॉल करते हैं उसको रिजल्ट जरूर देते हैं. हम किसी को भी नहीं भूलते. जिस दिन हमारा मौका लगता है वो दिन उसका आखिरी होता है. कोई भी बहम में मत रहियो. हालांकि हम सोशल मीडिया की इस दावे की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पानी की किल्लत और भेदभाव को लेकर पाक का सिंध सड़कों पर | NDTV Xplainer