हरियाणा के करनाल जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. हादसे की जानकारी के अनुसार, कैथल पुल के पास एक कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई, इस कार में पति-पत्नी सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ. गोताखोरों ने महिला को नहर से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पति की तलाश अभी जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
इस घटना की जानकारी मिलते ही करनाल थाना सिविल लाइन के इंचार्ज श्रीभगवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने बताया कि दंपति करनाल के सेक्टर 13 के निवासी थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की, जिसमें पता चला कि उन्हें रात करीब 9:30 बजे कलंदरी गेट पर देखा गया था, इसके बाद यह हादसा हुआ. पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर में गिरी कार को बाहर निकाल लिया है.
पुलिस कर रही जांच
अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दंपति कलंदरी गेट से नहर की ओर क्यों गए और हादसा कैसे हुआ. फिलहाल परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच चुके हैं. पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.