हिमानी की मां ने लगाई कई आरोप
हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रोहतक में नरवाल का शव शनिवार को सूटकेस में मिलने के एक दिन बाद रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.'' नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार करते हुए कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. नरवाल (20) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं.
हिमानी की मां ने क्या बताया
हिमानी की मां ने एनडीटीवी संग बातचीत में कहा कि हमारे पास आरोपी के पकड़े जाने की कोई जानकारी नहीं है. न्यूज में देखा कि एक शख्स को पकड़ा गया है. जो शख्स खुद को मेरी बेटी का प्रेमी या दोस्त बता रहा है, अगर उसका हमारे घर आना जाना था तो वो हत्या कैसे कर सकता है. कभी तो हमें या परिवार के किसी भी शख्स को अपने और हिमानी के बारे में बताता. मेरी बेटी तो कई सर्किल में जुड़ी थी, उसे तो जो लोग पैसे का ऑफर देते हैं वो उनसे भी कभी पैसे नहीं लेती है. यहां तक कि उसने तो फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं मांगे.
हिमानी की मां
मेरी बेटी के लिए पैसे के मायने नहीं
हमारे घर पर किसी एक शख्स का आना जाना नहीं था, बहुत लोग घर में आते थे जैसे कि पार्टी के लोग और दोस्त. यूनिवर्सिटी की लड़कियां भी आती थी, स्कूल के दोस्त भी आया करते थे. फ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड में काफी अंतर होता है, मेरी बेटी तो बस फ्रेंड तक ही सीमित थी. ये पूरे रोहतक को पता है कि वो किसी का एक लफ्ज बर्दाश्त नहीं कर सकती. उस दिन कुछ ऐसा हुआ कि मेरी बेटी के साथ कि उससे कुछ गलत डिमांड हुई, तब उसने जवाब दिया. तब जाकर हाथापाई. मेरी बेटी के लिए पैसे के इतने मायने नहीं थे.
मुझे तो ये साजिश लग रही क्योंकि
हिमानी की मां ने कहा कि वो तो मैं भी बता रही हूं कि सूटकेस हमारे घर का है, कोई ऐसा हो सकता है जिस पर वो सबसे ज्यादा विश्वास करती हो. कोई और तो हमारे घर नहीं आ सकता. 27 तारीख को मैं चार बजे तक अपनी बेटी के साथ थी. वो 28 तारीख तक दोपहर तक पार्टी कार्यकर्ताओं से उसकी बात हुई है. 11 बजकर 3 मिनट तक उसकी बात हुई है. ये तो पुलिस कॉल डिटेल्स चेक कर बताएं. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती.
हम आपस में बात करके पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करके, तब बताएंगे. मैं शव लेने का फैसला अकेले नहीं ले सकती हूं. मैं अपने परिवार से बात कर के ही कुछ कहूंगी. मुझे ये तो साजिश लग रही है क्योंकि बात सरासर झूठ है कि मेरी बेटी पैसे की डिमांड कर रही थी.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की मां ने पार्टी के लोगों पर जताया हत्या का शक, रोका अंतिम संस्कार; जांच के लिए SIT गठित