सपना चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल, टूटा दुखों का पहाड़, अपनी 'क्वीन' को ऐसे दी अंतिम विदाई

सपना चौधरी की प्यारी 'क्वीन' लंबे समय से किडनी और लिवर के खराब होने की वजह से डायलिसिस पर चल रही थी. बुधवार को उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सपना चौधरी की क्वीन की मौत
रोहतक:

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है. इन दिनों वह बुरी तरह से टूट चुकी हैं. वजह है किसी अपने को खो देना. सपना और उनके पति वीर साहू दोनों काफी इमोशनल हो गए हैं. हो भी क्यों न 11 साल पुराना साथ छूट जो गया. लंबी बीमारी के चलते उनकी 'क्वीन' (Sapna Chaudhary's Dog Death) ने दम तोड़ दिया. इस बात पर यकीन कर पाना दोनों के लिए ही मुश्किल है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि 11 साल का साथ एक झटके में कैसे छूट गया. उसकी याद में दोनों ने एक पौधा लगाया है. 

क्वीन की मौत से टूटे सपना-वीर

सपना चौधरी की प्यारी क्वीन उनकी बुली ब्रीड की डॉगी थी. जो लंबे समय से किडनी और लिवर के खराब होने की वजह से डायलिसिस पर चल रही थी. बुधवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना से सपना और उनके पति वीर काफी भावुक हो गए. इस कपल ने अपनी प्यारी क्वीन को बहुत ही सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. 

Advertisement

सपना चौधरी ने क्वीन को खोया

सपना के पति वीर साहू ने लिखा कि क्वीन पिछले 11 सालों से उनके साथ ही और उनके परिवार की एक सदस्य थी.बुली ब्रीड होने के बाद भी क्वीन कभी भी हिंसक नहीं हुई. उनके खलनायक सॉन्ग में भी क्वीन ने समझदारी से अच्छा रोल प्ले किया. शूटिंग के दौरान लोगों की भारी भीड़ होने के बाद भी क्वीन ने कभी आपा नहीं खोया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. भीड़ में भी उसने सिर्फ अपने रोल पर ही फोकस बनाए रखा. 

Advertisement

किडनी, लीवर हुए खराब, छूट गया 11 सालों का साथ

वीर ने बताया कि क्वीन को पिछले कई दिनों से वायरल हुआ था. जिसकी वजह से उसकी किडनी और लिवर ,ही से काम नहीं कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने उसका डायलिसिस भी करवाया. उन्होंने क्वीन को परिवार की शान बताते हुए कहा कि उनके बेटे पोरस को भी उसने ही चलना सिखाया था. क्वीन बेटे को अपनी पीठ में बिठाकर घुमाती भी थी. उनकी पत्नी सपना चौधरी क्वीन से बहुत ज्यादा प्यार करती थीं. 

Advertisement

इमोशनल हुए सपना और वीर

वीर ये सोचकर और भी ज्यादा इमोशनल हो उठे कि जब उनका बेटा पोरस पूछेगा कि पापा क्वीन कहां गई, तो उनके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन उसकी याद में लगाया गया पौधा हमेशा उसकी याद दिलाता रहेगा.इसी प्यार की वजह से क्वीन एक रानी की तरह दुनिया से विदा हुई. प्रकृति को समर्पित, यही जीवन का वास्तविकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Language Dispute