हरियाणा में अगर बनी कांग्रेस की सरकार तो क्या रणदीप सुरजेवाला होंगे सीएम, आया यह जवाब...

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, प्रदेश की जनता के मन की बात से लगता है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से अधिक सीट जीतेगी. उन्होंने कहा, जीत का आंकड़ा 80 तक भी पहुंच सकता है. अगर ऐसा होता है तो किसी को हैरान होने की जरुरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को कई दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आईएएनएस से बातचीत की.

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्या वह सीएम पद के दावेदार होंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई बुरी बात नहीं है और राजनीति में महत्वाकांक्षा होनी चाहिए तभी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है' पर महत्वाकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं हो सकती है. हमारा लक्ष्य पद पाना ही नहीं हो सकता है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, प्रदेश की जनता के मन की बात से लगता है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से अधिक सीट जीतेगी. उन्होंने कहा, जीत का आंकड़ा 80 तक भी पहुंच सकता है. अगर ऐसा होता है तो किसी को हैरान होने की जरुरत नहीं है.

वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा, मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं. किसी दल के साथ गठबंधन करने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व राहुल गांधी करते हैं. उन्होंने कहा, हरियाणा में गठबंधन की जरूरत नहीं है. क्योंकि, हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना रही है.

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी.  लेकिन, दोनों पार्टियों के बीच आखिरकार सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझ नहीं पाया. हाल ही में आप नेता राघव चड्ढा ने कहा था, हम चाहते हैं कि गठबंधन हो और जल्द ही इस संबंध में बताया जाएगा. लेकिन, जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इससे साफ पता चलता है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग होकर ही चुनाव लड़ेगी. हरियाणा विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है. 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra में शामिल Akhilesh का BJP पर हमला 'अवध से हमने हटाया..अब मगध से भी हटेगी बीजेपी'