हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने छोड़ी बीजेपी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

Haryana Polls : हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की सूची आने के बाद से बवाल मचा हुआ है. कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जानें इनके नाम...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हरियाणा चुनाव में भाजपा को बच्चन सिंह आर्य ने भी झटका दे दिया है.

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ( Bachchan Singh Arya) ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. जींद के सफीदों से बच्चन सिंह आर्य भाजपा का टिकट मांग रहे थे. हालांकि, भाजपा ने इस बार जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट दे दिया. इससे नाराज होकर बच्चन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

हालांकि, ये फैसला उन्होंने अचानक नहीं किया, बल्कि 2 दिन पहले पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह लिखकर अपनी बगावत का ऐलान कर दिया था.

लगा दो आग पानी में....
शरारत हो तो ऐसी हो....
मिटा दो हस्ती जुल्मों की....
बगावत हो तो ऐसे हो

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News