हरियाणा चुनाव में भाजपा को बच्चन सिंह आर्य ने भी झटका दे दिया है.
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ( Bachchan Singh Arya) ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. जींद के सफीदों से बच्चन सिंह आर्य भाजपा का टिकट मांग रहे थे. हालांकि, भाजपा ने इस बार जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट दे दिया. इससे नाराज होकर बच्चन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
हालांकि, ये फैसला उन्होंने अचानक नहीं किया, बल्कि 2 दिन पहले पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह लिखकर अपनी बगावत का ऐलान कर दिया था.
लगा दो आग पानी में....
शरारत हो तो ऐसी हो....
मिटा दो हस्ती जुल्मों की....
बगावत हो तो ऐसे हो
Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट