Tosham Seat Result: तोशाम सीट पर बंसीलाल की विरासत बरकरार, पोती श्रुति चौधरी जीतीं, भाई अनिरुद्ध को हराया

Toshan Seat Result: हरियाणा की तोशाम सीट पर एक बार फिर से चौधरी बंसीलाल परिवार का दबदबा कायम रहा है. बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार और अपने चचेरे भाई को हरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Haryana Chunav Result: तोशाम में श्रुति चौधरी की जीत.
नई दिल्ली:

Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा की तोशाम विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने शानदार जीत (Shruti Chaudhari Win Tosham) हासिल की है. वह 14311 वोटों से जीत गई हैं. उनको 75728 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने ही चचेरे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी को हरा दिया है. अनिरुद्ध को 61417 वोट मिले. श्रुति चौधरी ने इस सीट को जीतकर अपने दादा चौधरी बंसीलाल की विरासत को बरकरार रखा है. भाई-बहन की इस लड़ाई पर पूरे हरियाणा की निगाहें थीं. तोशाम सीट जाट बहुल सीट मानी जाती रही है. यहां पूर्व सीएम बंसीलाल के परिवार का ही दबदबा रहा है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा चुनाव LIVE: 90 सीटों का रिजल्ट, FULL LIST

'जनता का धन्यवाद,विकास कार्य होंगे'

बीजेपी ने श्रुति चौधरी तो कांग्रेस ने अनिरुद्ध को चुनावी मैदान में उतारा तो मुकाबला और दिलचस्प हो गया. श्रुति चौधरी ने भाई अनिरुद्ध को पछाड़ दिया है. बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने कहा, "लोगों ने एकतरफा अपना आशीर्वाद दिया है. मैं जनता का धन्यवाद करती हूं. आगे विकास कार्य होंगे, सबका साथ, सबका विकास होगा."

Advertisement

तोशाम सीट पर किसकी जीत, किसकी हार

उम्मीदवारपार्टीकौन जीता
श्रुति चौधरीबीजेपीबीजेपी उम्मीदवार जीतीं
अनिरुद्धकांग्रेसहारे
राजेश भारद्वाजजननायक जनता पार्टीहारे

तोशाम में श्रुति चौधरी Vs अनिरुद्ध

  • तोशाम का रण श्रुति चौधरी Vs अनिरुद्ध बना हुआ था.
  • यहां सबकी नजरें दोनों भाई-बहनों पर टिकी रहीं. 
  • हरियाणा बनने के बाद इस सीट पर 14 बार चुनाव हुए.
  • 12 बार बंसीलाल परिवार ने जीत दर्ज की.
  • बंशीलाल, बेटे सुरेंद्र सिंह, बहू किरण चौधरी विधायक और मंत्री बने.
  • 2005 में हेलीकॉप्टर हादसे में सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया.
  • 2005 के उपचुनाव में किरण चौधरी इस सीट से विधायक बनीं.
  • अब उनकी बेटी ने इस सीट पर जीत हासिल की है. 

किरण चौधरी की बेटी की किस्मत दांव पर 

2005 से किरण चौधरी लगातार इस सीट से विधायक रही. अब वो BJP में शामिल हो गई हैं. इस बार बीजेपी ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था. कांग्रेस से उनके खिलाफ उनके ही चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी मैदान में उतारा था. भाई बनाम बहन के बीच बिछी सियासी बिसात पर BJP से टिकट नहीं मिलने के चलते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने निर्दलीय मैदान में उतरे , लेकिन खास कमाल नहीं कर सके. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025