घर का इकलौता चिराग, 8वीं में एक विषय में हुआ फेल, तनाव में कर लिया सुसाइड

8वीं की कक्षा में एक विषय में होने पर छात्र ने खुदकुशी कर ली. मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है. खुदकुशी करने वाला छात्र अपने घर का इकलौता चिराग था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

घर का इकलौता चिराग, माता-पिता का लाडला लेकिन एक असफलता ने ऐसा जख्म दिया जिसे परिवार कभी नहीं भूल पाएगा. दिल दहला देने वाला यह मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है. यहां 8वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल होने पर एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र फरीदाबाद जिले में एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र था. एक विषय में फेल होने के बाद कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

जिले के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 31 का रहने वाला छात्र सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुआ था. परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए थे, जिसके बाद से वह तनाव में था.

कमरे में लटका हुआ मिला छात्र

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल से लौटने पर लड़के ने पहली मंजिल पर अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और जब देर शाम तक वह बाहर नहीं आया तब उसकी मां देखने के लिए ऊपर गयीं. उन्होंने बताया कि दरवाजा बंद पाकर मां ने कमरे के पीछे से जाकर देखा तो लड़के को लटका हुआ पाया.

अधिकारियों ने बताया कि मां के चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. 

कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

सेक्टर 31 के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हालांकि, लड़के के रिश्तेदारों ने बताया कि वह एक विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण तनाव में था. सिंह ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, छात्र अपने परिजन की इकलौती संतान था.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Arun Bharti और सपा नेता जावेद अली ने क्या कहा?