बर्गर किंग रेस्तरां मर्डर केस में शामिल 3 गैंगस्टरों को पुलिस ने मार गिराया

पुलिस के अनुसार, इन तीनों शूटरों के नाम आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना था. हिसार के कई व्यपारियों से इन्होंने करोड़ों की फिरौती मांगी थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीफ ने गंभीरता से लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा पुलिस को सोनीपत में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. जिले के खरखौदा गांव के छिन्नौली रोड पर STF और भाऊ गैंग के शूटरों के मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने तीन शूटरों को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, ये शूटर बहुत खतरनाक थे. हरियाणा पुलिस के लिए ये कई दिनों से सिरदर्द बने हुए थे. सोनीपत की एसटीएफ पुलिस ने इन तीनों के पास से आधुनिक हथियार भी जब्त किया है.

दिल्ली के एनडीआर की टीम और सोनीपत एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन शूटरों को ढेर किया गया है. तीनों भाऊ गिरोह के कुख्यात शूटर थे. पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग रेस्तरां में एक व्यक्ति की हत्या करने वालों समेत तीन ‘गैंगस्टर'

पुलिस के अनुसार, इन तीनों शूटरों के नाम आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना था. हिसार के कई व्यपारियों से इन्होंने करोड़ों की फिरौती मांगी थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीफ ने गंभीरता से लिया. 

जानकारी के मुताबिक, इन तीनों बदमाशों पर पुलिस ने लाखों का ईनाम भी रखा था. मौका पाते ही एसटीएफ और सोनीपत की पुलिस ने संयुक्त रूप इनका मुकाबला किया और इन्हें ढेर कर दिया. इन तीनों के पास 5 आधुनिक पिस्टल भी बरामद किए गए थे.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article