महज 7 सेकेंड में भर-भराकर ढहा पहाड़, देखें लैंडस्लाइड का ये खौफनाक वीडियो

चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी भूस्खलन का जो वीडियो सामने आया है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा पहाड़ कुछ ही पलों में भर-भराकर गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर लैंडस्लाइड

शिमला:

हिमाचल में मौसम खराब होते ही तबाही का मंजर देखने को मिलता है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की वजह से लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं. हिमाचल के जिला चंबा के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर में बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ों के दरकने का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, जिस समय ये लैंडस्लाइड हुआ उस दौरान मौसम साफ था, लेकिन इसके बावजूद पूरा पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा महज 7 सकेंड में भरभराकर गिर गया. इस  लैंडस्लाइड का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. 

वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी भूस्खलन का जो वीडियो सामने आया है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया और वहां पर मौजूद कुछ लोग इसे देखते रह गए. जानकारी के अनुसार, चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पर लैंडस्लाइड हो रहा है. इसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रास्ते भी जगह-जगह बाधित हो रहे हैं. ऐसा पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हो रहा है. पहले ऐसा मंजर बरसात के में देखा जाता था, जो कि आजकल के मौसम में देखना पड़ रहा है.

बद्रीनाथ हाईवे भी बंद, रास्ते में फंसे लोग

एक तरफ हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की वजह से आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है. वहीं उत्तराखंड में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चटवा पीपल के पास रोड पर मलबा आ गया है. इसलिए दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, रास्तों में फंसे लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ने बताया कि फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है, जल्द ही रास्ता खुलते ही आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी.

Advertisement