हरियाणा : "6 महीने तक खुले में पड़ा रहा 22 करोड़ रुपये का गेहूं, 3 साल तक FCI ने नहीं उठाया" - जांच कमेटी

15 अक्टूबर को एनडीटीवी ने हरियाणा के चार शहरों में गरीबों में बंटने वाले 42 हजार मीट्रिक टन गेहूं के खराब होने की खबर दिखाई थी. तब हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग ने कैथल के 5 अधिकारियों से खराब होने वाले गेहूं की भरपाई करने को कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हरियाणा में 11 हजार टन गेहूं सड़ने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है. 

हरियाणा में 11 हजार टन गेहूं सड़ने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है. 22 करोड़ रुपये का गेहूं सड़ने पर जांच कमेटी बैठी थी. जांच रिपोर्ट में कहा गया कि गेहूं सड़ने के लिए बारिश, नमी और धूप के साथ FCI जिम्मेदार है. जांच कमेटी ने हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को क्लीन चिट दी. रिपोर्ट में कहा गया कि केवल 6 महीने के लिए गेहूं को खुले में रखा गया था लेकिन FCI ने तीन साल तक गेहूं नहीं उठाया. इसके चलते गेहूं सड़ गया. NDTV ने कैथल में गेहूं खराब होने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. खबर के बाद हरियाणा सरकार ने जांच कमेटी बनाई थी.

15 अक्टूबर को एनडीटीवी ने हरियाणा के चार शहरों में गरीबों में बंटने वाले 42 हजार मीट्रिक टन गेहूं के खराब होने की खबर दिखाई थी. तब हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग ने कैथल के 5 अधिकारियों से खराब होने वाले गेहूं की भरपाई करने को कहा था. कैथल के खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा था कि इस मामले में जो भी नुकसान है, वो वहां तैनात अधिकारियों से वसूला जाएगा. नुकसान की रकम 5 लोगों से वसूली जाएगी. इसकी प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है. 

कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने भी कहा था कि कैथल में बड़ा घोटाला हुआ है. यहां भी एक खबर आई थी कि लोग गेहूं में पानी डाल रहे थे, जब उनसे पूछा गया कि क्यों ये पानी डाल रहे है तो बड़े अधिकारी उसे बचा ले गए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Twitter की 8 डॉलर वाली ब्लू सर्विस कब वापस आएगी? Elon Musk का जानें जवाब
VIDEO: अमेरिका में एयरशो के दौरान भीषण हादसा, बमवर्षक और छोटे विमान की हुई टक्कर
"हमें पीड़ितों के रूप में देखें, हत्यारों के रूप में नहीं":  रिहाई के बाद बोले राजीव गांधी की हत्या के दोषी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे