हमीरपुर में एक आवारा कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में 24 लोगों को काटा, इलाके में दहशत

नगर निगम अधिकारी रमन शर्मा ने कहा कि कुत्ते को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम तैनात की गई है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर नगर परिषद क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने 24 लोगों को काटा
  • 23 घायलों का इलाज सुजानपुर अस्पताल में चल रहा है और एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है
  • नगर निगम ने कुत्ते को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हमीरपुर:

हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को उस समय दहशत फैल गई जब एक आवारा कुत्ते ने कथित तौर पर 24 लोगों को काट लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 घायलों का इलाज सुजानपुर अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. नगर निगम अधिकारी रमन शर्मा ने कहा कि कुत्ते को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम तैनात की गई है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.

खबरों के मुताबिक, यह मादा कुत्ता पिछले कुछ दिनों से सुजानपुर नगर निगम क्षेत्र के आसपास घूम रही थी. सोमवार सुबह उसने अचानक राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे इलाके के बच्चों और बुजुर्गों में दहशत फैल गई. सुजानपुर अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) राज कुमार ने बताया कि सभी घायलों को एंटी-रेबीज टीके लगा दिए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुत्तों के काटने के और भी मरीज अस्पताल आ रहे हैं. यह ताजा घटना हाल के दिनों में हमीरपुर के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाओं के बाद हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Anant Singh के जेल जाते ही मोर्चा संभाले Lalan Singh | Mokama चुनाव में नया मोड़
Topics mentioned in this article