हिमाचल के सामने ‘पहाड़ जैसी चुनौती’, बुनियादी ढांचा फिर से खड़ा करने में एक वर्ष लगेगा: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू 

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस त्रासदी से उभरने में हमें एक वर्ष लग जाएगा.” हिमाचल प्रदेश में पिछले दिसंबर सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. उन्होंने भारी क्षति के लिए रविवार से हो रही तेज बारिश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह 'पहली बार' है कि एक ही दिन में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य में 'ढाचांगत डिजाइनिंग' की कमी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि इस मानसून के दौरान राज्य में हुई भारी बारिश के कारण तबाह हुए बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने में एक वर्ष लग जाएगा. सुक्खू ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारी बारिश के कारण हुआ अनुमानित नुकसान 10 हजार करोड़ रुपये है.

इस सप्ताह राज्य में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनके चलते सड़कें बंद हो गईं और घर ढह गए. लगभग 60 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इससे पहले जुलाई में भी राज्य में भारी बारिश हुई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और जल परियोजनाओं के पुनर्निर्माण में समय लगता है. लेकिन सरकार इस प्रक्रिया में तेजी ला रही है.

उन्होंने कहा, “हमें एक वर्ष में बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से बहाल करना होगा. मैं इसी को ध्यान में रखकर काम कर रहा हूं. यह एक बड़ी चुनौती है, पहाड़ जैसी चुनौती है. लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.'' सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार चार वर्ष में हिमाचल प्रदेश को 'आत्मनिर्भर' और 10 वर्ष में देश का 'सबसे समृद्ध' राज्य बनाने के अपने दृष्टिकोण के तहत काम करती रहेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लेकिन इस त्रासदी से उभरने में हमें एक वर्ष लग जाएगा.” हिमाचल प्रदेश में पिछले दिसंबर सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. उन्होंने भारी क्षति के लिए रविवार से हो रही तेज बारिश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह 'पहली बार' है कि एक ही दिन में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य में 'ढाचांगत डिजाइनिंग' की कमी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जगह-जगह इमारतें जल प्रवाह के प्राकृतिक मार्ग को बाधित करती हैं, और संरचनाओं को तैयार करने पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा, “नदी घरों में नहीं घुसती, घर नदी के रास्ते में आते हैं.”

Advertisement

उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़कों को चौड़ा किया जाना इस तबाही में एक महत्वपूर्ण कारण है. सुक्खू ने कहा कि अधिकांश भूस्खलन सड़कों के किनारे नहीं हुए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक भूमिका निभा सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लाहौल-स्पीति में पहले कभी ऐसी बारिश नहीं हुई. सुक्खू ने साक्षात्कार के दौरान संकेत दिया कि नए दिशानिर्देश जारी करके भवन निर्माण नियमों का सख्त कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले राज्यों की मदद के लिए केंद्र सरकार के मानदंडों में बदलाव की अपील भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर के लोगों को और अधिक मदद मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार 1.5 लाख रुपये देती है. “ये कुछ नहीं है.”

सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को नजरअंदाज कर दिया जाता है क्योंकि संसद में इसका प्रतिनिधित्व कम है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य को विशेष पैकेज देना चाहिए क्योंकि यह “उत्तर भारत का फेफड़ा” है. सुक्खू ने पर्यटकों से हिमाचल प्रदेश की यात्रा जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि शिमला और कांगड़ा घाटी की टूटी सड़कों को बहाल किया जाएगा. उन्होंने पर्यटकों से दीवाली और नववर्ष राज्य में मनाने का अनुरोध करते हुए कहा, “मानसून के बाद, कभी भी आएं.”

ये भी पढ़ें:-

कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में शरद पवार मामले को लेकर हो सकती है चर्चा, जानें क्या है मामला

शरद पवार जीते जी BJP से नहीं मिलाएंगे हाथ : शिवसेना UBT के संजय राउत का दावा

जो लोग कांग्रेस के साथ हैं वो जुड़े रहेंगे, जो BJP के साथ जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं: पृथ्वीराज चव्हाण

Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: वक्फ कानून की धारा 40 में ऐसा क्या था जिस पर Parliament में जमकर हुई बहस?