गुजरात इन दिनों बारिश (Gujarat Rain) की वजह से बेहाल है. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वडोदरा समेत राज्य के कुछ हिस्सों में इतना जलजमाव है कि ऐसा लग रहा है कि मानो लोगों के कीमती सामान ने भी जल समाधि ले ली हो. बारिश से इस कदर हाहाकार है कि घर पानी में डूब रहे हैं. कीमती सामान बर्बाद हो रहा है. कहीं पर तो मगरमच्छ घर की छतों पर चढ़ रहे हैं. इस बीच वडोदरा से एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. शख्स ने कहा कि मूसलाधार बारिश की वजह से उसकी तीन कारें पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं.
ये भी पढ़ें-Gujarat Rain: गुजरात में मौसम की मार! बारिश से तबाही का मंजर, इन जिलों में रेड अलर्ट
उसने रेडिट पर कई इंच पानी में फंसी अपनी तीन कारों की तस्वीरें पोस्ट की हैं. पानी में डूबी गाड़ियों में एक मारुति सुजुकी सियाज़, एक फोर्ड इकोस्पोर्ट और एक ऑडी A6, जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा है. उस शख्स का कहना है कि अब जीने के लिए कुछ भी नहीं बचा.
पानी में डूबी लाखों की कार तो टूट गया शख्स
उसने पानी में डूबी कारों की तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि अब जीने के लिए कुछ भी नहीं बचा. मेरी पसंदीदा सभी 3 कारें अब जा चुकी हैं. उसकी इस पोस्ट से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि जब उसकी मेहनत की गाड़ी कमाई पल भर में जब पानी-पानी हुई होती तो उसे क्या महसूस हुआ होगा. इस शख्स के पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट सामने आए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया दिलासा
कमेंट सेक्शन में यूजर ने कहा कि उसके घर के बाहर आठ फीट तक पानी भरा था और कोई भी गाड़ियों को निकालने वाला नहीं था. तीसरी बार उसके साथ यह हुआ है. उसकी पिछली सोसाइटी में दो बार और इस नई जगह पर 4 साल में पहली बार 7-8 फीट तक पानी भरा था. पानी इतना कि कोई भी अंदर नहीं जा सकता.
सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मेरे घर में बारिश का पानी 7 इंच और घर के बाहर करीब 4 फीट तक घुस चुका है. वहीं अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि "काश हम इसके लिए नगर निगमों को जिम्मेदार ठहरा पाते. जिस सेवा के हम हकदार हैं, वह हमें मिलनी चाहिए. बिना किसी गलती के कारों को बर्बाद होते देखना दिल दहला देने वाला है.
बारिश और बाढ़ से जूझ रहा गुजरात
बता दें कि गुजरात इन दिनों भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है. अब तक 18,000 से ज्यादा लोगों को पानी वाली जगह से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है. वहीं रविवार से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विज्ञान विभाग ने 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.