गांव में घुसकर शेर ने 3 बछड़ों का किया शिकार, घोड़े ने पैरों से प्रहार कर जंगल के राजा को खदेड़ा

घोड़े की आवाज सुनकर बाड़े में गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि शेर बछड़े को खा रहा है. साथ ही घोड़े के प्रहार से शेर के शरीर पर कई जगह घाव बने हुए थे. लोगों ने घायल शेर का वीडियो बना लिया और तस्वीरें भी खींच ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में आ गया शेर
  • एक किसान के बाड़े में घुसकर तीन बछड़ों को मार डाला
  • घोड़े ने पैरों से मार-मार कर शेर को किया घायल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के खांभा तहसील में तीन बछड़े का शिकार कर लिया. हालांकि शेर बाड़े में बंधे घोड़े का भी शिकार करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. घोड़े ने पैरों से शेर को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि भाड़ गांव में मंगलवार की रात जंगल से सटे एक गांव में शेर आ गया. शेर किसान के एक बाड़े में घुस गया, यहां एक बैल, तीन बछड़े और एक घोड़ा बंधा हुआ था. शेर ने पहले बछड़े पर हमला किया. रस्सी में बंधे होने के चलते बछड़ा वहां से भाग नहीं पाया. शेर ने बारी-बारी से तीनों बछड़ों का शिकार कर लिया. इसके बाद शेर ने घोड़े का शिकार करने के इरादे से उसपर आक्रमण किया. रस्सी में बंधे होने के बाद भी घोड़े ने शेर से भिड़ गया. घोड़े ने अपने बचाव में पैरों से प्रहार शुरू कर दिया, जिसके चलते शेर भी बुरी तरह घायल हो गया. आखिरकार शेर बाड़े के कोने में बैठकर बछड़े को खाने लगा. घोड़े की बहादुरी से बाड़े में बंधे एक बैल की भी जान बच गई. 

घोड़े की आवाज सुनकर बाड़े में गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि शेर बछड़े को खा रहा है. साथ ही घोड़े के प्रहार से शेर के शरीर पर कई जगह घाव बने हुए थे. लोगों ने घायल शेर का वीडियो बना लिया और तस्वीरें भी खींच ली.
घोड़े के पंजे से घायल शेर.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शेर को वहां से भगा दिया. शेर की इस हरकत से गांव में दहशत का माहौल है. लोग इस बात से डरे हुए हैं कि अगर शेर ने एक बार गांव में घुसकर शिकार किया है तो उसके दोबारा आने की आशंका है. पुलिस और वन विभाग ने भी गांव के लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. मालूम हो कि अमरेली जिले के बहुत बड़े हिस्से में जंगल है. इस वजह से जंगल के किनारे बसे गांवों में अक्सर जानवर पहुंच जाते हैं. 
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रामीण बैंक से लूट, कैमरे में कैद वारदात | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article