जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए

ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जगदीश ठाकोर को कांग्रेस की गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस ने पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महाचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठाकोर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. केसीवेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चावड़ा द्वारा किए गए योगदान की पार्टी सराहना करती है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India