गुजरात : लीक हो रही थी गैस, पड़ोसी ने बताया तो बत्ती जलाने पर हुआ विस्फोट, 4 बच्चों समेत 9 की मौत

मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य हैं. आठ लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत शनिवार को हुई. ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
अहमदाबाद:

गुजरात में अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में एक कमरे में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद लगी आग से विस्फोट हो गया और इसमें नौ लोगों की झुलसकर मौत हो गयी. मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना 20 जुलाई रात की है. मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य हैं. आठ लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में इलाज के दौरान हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत शनिवार को हुई. ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. 

असलाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पी आर जडेजा ने कहा, ‘एलपीजी सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और आग लगी जिसमें बच्चे और महिलाओं समेत 10 लोग बुरी तरह झुलस गए. घटना में अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था.'

Maharashtra: लाइट नहीं थी तो चला लिया जेनरेटर, परिवार के छह लोगों की दम घुटने से मौत

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छोटे से कमरे में सो रहे थे, वहां सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. जब उनका पड़ोसी उन्हें इस बारे में सूचित करने आया तो एक मजदूर ने बत्ती जलाई और तभी विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि 10 घायलों में वह पड़ोसी भी शामिल था जो उन्हें जगाने आया था और सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतकों की पहचान रामप्यारी अहिरवार (56), राजूभाई अहिरवार (31), सोनू अहिरवार (21), सीमा अहिरवार (25), सरजू अहिरवार (22), वैशाली (7), नितेश (6), पायल (4) और आकाश (2) के रूप में की गयी है और ये सभी मध्य प्रदेश में गुना जिले के रहने वाले थे.  एक घायल व्यक्ति की पहचान कुलसिंह भैरवा (30) के रूप में की गयी है और उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि वह राजस्थान में करौली के कुडगांव का रहने वाला है. 

Advertisement

UP : गाजियाबाद में मिल्‍क फैक्‍ट्री में गैस रिसी, दमकल विभाग की तत्‍परता से बड़ा हादसा टला

जडेजा ने बताया कि छह शवों को एम्बुलेंस से मध्य पदेश में उनके पैतृक गांव में भेजा गया. तीन शव पहले भेज दिए गए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के अहमदाबाद में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में मारे गए नौ लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद में इस हादसे में मारे गए लोग मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ के रहने वाले थे. 

Advertisement

सीएमओ की ओर से कहा गया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में गैस रिसाव से गुना जिले के मधुसूदनगढ़ के रहने वाले श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये, घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता तथा नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिये हैं.'

Advertisement

भोपाल गैस कांड : विधवाओं को 18 माह से नहीं मिली पेंशन, दर-दर गुहार लगा रही बूढ़ी महिलाएं

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी मजदूरों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल कार्यालय ने कहा कि पटेल ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ BJP का Protest, जमकर नारेबाजी
Topics mentioned in this article