गुजरात : पंचमहल में सांप्रदायिक झड़प, सात लोग हिरासत में लिए गए

गुजरात (Gujarat) के पंचमहल जिले के कालोल कस्बे में दो अलग-अलग समुदायों के कुछ सदस्यों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर सांप्रदायिक झड़प (Communal clashes) हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अहमदाबाद:

गुजरात (Gujarat) के पंचमहल जिले के कालोल कस्बे में दो अलग-अलग समुदायों के कुछ सदस्यों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर सांप्रदायिक झड़प (Communal clashes) हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात हुई और इसकी सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रित किया. सोलंकी ने बताया कि झड़प की शुरुआत तब हुई, जब बारात में नाच रहे दो लोगों में एक छोटी-सी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई.

उन्होंने कहा, “इलाके में हिंदू और मुसलमान, दोनों रहते हैं. दोनों ही समुदायों के कुछ सदस्य बारात का हिस्सा थे. दो लोगों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई.” कालोल पुलिस थाने के उप-निरीक्षक एम. के. मालवीय ने बताया कि झड़प के सिलसिले में सात लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया.

मालवीय के मुताबिक, “दोनों समुदायों के सदस्य एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. हालांकि, झड़प में कोई घायल नहीं हुआ. हम घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.”

इसे भी पढ़ें : गुजरात दंगा मामला : SIT के बाद अब गुजरात सरकार ने भी जकिया जाफरी की याचिका पर उठाए सवाल

'गुजरात दंगों के दौरान निवारक उपाय नहीं किए गए' : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जाकिया जाफरी

गुजरात दंगे और 1984: दोनों एक जैसे, कपिल सिब्बल ने जाकिया जाफरी केस की सुनवाई के दौरान कहा

इसे भी देखें :दंगों पर सियासत : देश के किन राज्यों में फैल रही है साम्प्रदायिक द्वेष की आग?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly: बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त, कई जगह पुलिस की छापेमारी | UP News | Diwali 2025
Topics mentioned in this article