अहमदाबाद में विमान जिस बिल्डिंग पर क्रैश हुआ, वो है डॉक्‍टर्स का हॉस्‍टल, रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्‍वीरें

अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जहां एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान में 242 से ज्यादा यात्री सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद में डॉक्टरों के हॉस्टल पर क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान
अहमदाबाद:

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में एक इमारत पर जाकर क्रैश हुआ है. बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग डॅक्‍टरों का हॉस्‍टल है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस बिल्डिंग में भी कुछ लोग विमान के क्रैश होने से घायल हुए होंगे. प्‍लेन क्रैश साइट पर मौजूद एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि रेस्‍क्‍यू का काम अभी तक चल रहा है. कई एजेंसियां रेस्‍क्‍यू के काम में जुटी हुई हैं. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को जल्‍द से जल्‍द हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस विमान दुर्घटना में कितने लोगों की जान गई है, इसकी जानकारी उन्‍होंने नहीं दी.

पुलिस ऑफिसर ने बताया, 'शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं. लगभग 70-80%  एरिया साफ हो चुका है. सभी एजेंसियां ​​यहां काम कर रही हैं. घायलों को जल्‍द से जल्‍द हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. हमारी प्रायोरिटी अभी घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने की है. मीडिया से भी हमारी अपील है कि हमारा सहयोग करें.  

बताया जार हा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. यह विमान लंदन के लिए टेक ऑफ के के तुरंत बाद क्रैश हो गया, तथा दुर्घटना के समय विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें लगभग 232 यात्री थे. एअर इंडिया का ये विमान 'बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर' विमान है, जो लगभग 11 साल पुराना बताया जा रहा है. 

दरअसल, क्रू मेंबर समेत 242 से ज्यादा लोगों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हुआ. 

प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है. प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement

अहमदाबाद में प्‍लेन क्रैश होने पहले पायलट ने सिग्‍नल दिया था. लेकिन जब एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) ने विमान से संपर्क करना चाहा, तो सामने से कोई मेसेज नहीं मिला और कुछ पल बाद ही विमान क्रैश हासे गया.

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ विमान हादसा हुआ है, जिसमें काफी लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है. विमान ने अहमदाबाद एअरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से दोपहर 1.39 पर उड़ान भरी थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उड़ान भरते ही इसने करीबी एटीसी को MAYDAY कॉल दी थी, लेकिन इसके बाद विमान की ओर से एटीसी को कोई सिग्नल नहीं दिया गया. उड़ान के कुछ सेकंड बाद ही विमान क्रैश हो गया.

एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल है. इस समय, हम विवरणों का पता लगा रहे हैं और http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) पर जल्द से जल्द आगे की अपडेट साझा करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC चुनाव के लिए एक हुए उद्धव-राज ठाकरे! | News Headquarter