गुजरात चुनाव में बीजेपी को 'घेरने' की तैयारी!, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मिले BTP के नेता

बीटीपी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी और दो सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब बीटीपी ने विपक्षी कांग्रेस से दूरी बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गुजरात चुनाव के पहले 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और बीटीपी प्रमुख महेश कसावा की मुलाकात हुई है
अहमदाबाद:

Gujarat Assembly polls: गुजरात में इस वर्ष दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के प्रमुख महेश वसावा (Mahesh Vasava) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की.यह मुलाकात, आप की गुजरात इकाई के नेताओं के बीटीपी प्रमुख महेश वसावा और उनके बड़े भाई विधायक छोटू वसावा से भरुच जिले में स्थित उनके आवास पर मिलने के बाद हुई है. उस मुलाकात में आप के नेताओं ने बीटीपी को चुनावी गठबंधन करने के लिए आमंत्रित किया था.

गौरतलब है कि बीटीपी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी और दो सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब बीटीपी ने विपक्षी कांग्रेस से दूरी बना ली है. AAP की गुजरात इकाई ने एक ट्वीट में बताया कि डेडियापाड़ा सीट से बीटीपी विधायक महेश वसावा ने दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान राजधानी के एक सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा भी किया. ट्वीट में कहा गया है, ‘‘महेश वसावा ने आप की गुजरात इकाई के नेता इसुदान गढ़वी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की तथा आदिवासी समुदाय और क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की.''

AAP ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली में सरकारी स्कूल देखने के बाद महेश वसावा ने कहा कि यदि गुजरात के आदिवासी इलाकों में इस तरह के स्कूल बनाए जाते हैं तो आदिवासी समुदाय के बीच शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे.'' आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप ने विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन करने के लिए बीटीपी को आमंत्रित किया है.बीटीपी ने पिछले वर्ष नर्मदा और भरुच जिला पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस से अपना गठबंधन समाप्त करने का निर्णय लिया था और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन किया था.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* 'चौबे से छब्बे बनने गए थे और दुबे ...' : मुकेश सहनी के मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी पर बोले JDU सांसद
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video