GOLF: अमरीकी कप्तान Tiger Woods लेंगे प्रेसीडेंट कप में हिस्सा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tiger Woods की फाइल फोटो
लास एंजिलिस:

टाइगर वुड्स (Tiger Woods) अगले महीने अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ के रॉयल मेलबर्न में होने वाले प्रेसीडेंट कप गोल्फ टूर्नामेंट में अमरीकी टीम की अगुवाई करेंगे.अप्रैल में मास्टर्स में अपना 15वां मेजर खिताब और अक्टूबर में जापान में जोजो चैंपियनशिप जीतने वाले वुड्स ने 12 सदस्यीय टीम के चार कप्तानों में खुद को शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Tiger Woods ने की 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

उनके अलावा यूएस ओपन चैंपियन गैरी वुडलैंड, पूर्व मास्टर्स चैंपियन पैट्रिक रीड ओर टोनी फिनाउ भी इनमें शामिल हैं. वुड्स 1994 के बाद प्रेसीडेंट कप में खिलाड़ी कप्तान बनने वाले पहले गोल्फर हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

उनसे पहले अमेरिका के हेल इर्विन 1994 में खिलाड़ी कप्तान बने थे

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ferozepur के सीमावर्ती इलाकों में घर लौट रहे लोगों ने बताए ताजा हालात
Topics mentioned in this article