SAFF Championship India vs Nepal: कप्तान सुनील छेत्री (Captain Sunil Chhetri) और महेश सिंह के गोल की मदद से भारत ने शनिवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में नेपाल (India and Nepal) को 2-0 से हराकर सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इस मैच में जहां भारतीय टीम को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी देखने को मिली. दरअसल, मैच के 64वें मिनट के दौरान भारत और नेपाल के खिलाड़ी एक दूसरे से उलझते हुए नजर आए. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
हुआ ये कि भारत के राहुल भेके और नेपाल के खिलाड़ी बिमल घरती के बीच एक हेडर को लेकर कहासुनी हो गई, दोनों के बीच बहस इतनी तेज थी की एक समय दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर हाथापाई करने के लिए आमने-सामने आए गए. जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई की नौबत आ गई, तब रेफरी बीच में आए और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच चल रही तनातनी को रोकने का काम किया. जिसके बाद फिर मैच शुरू हुआ.
वैसे, मैच की बात की जाए तो छेत्री ने अपनी टीम के लिए फिर से गोल किया जो उनका टूर्नामेंट का चौथा गोल था, उन्होंने 61वें मिनट में गोल दागा और फिर महेश सिंह ने 70वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया जिससे भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने बुधवार को टूर्नामेंट में अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 4-0 से पराजित किया था जिसमें छेत्री ने हैट्रिक की थी.
छेत्री (139 मैच में 91 गोल) एशियाई फुटबॉलरों में ईरान के अली दाएई (148 मैचों में 109 गोल) के बाद दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं जबकि दुनिया के सक्रिय फुटबॉलरों में वह तीसरे स्थान पर हैं। वह सक्रिय एशियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. दो जीत से छह अंक लेकर भारत ने ग्रुप ए से कुवैत (छह अंक) के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. कुवैत ने दिन के पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम अब ग्रुप विजेता पर नतीजा निकलने के लिए 27 जून को कुवैत से भिड़ेगी.नेपाल और पाकिस्तान अपने दोनों मैच गंवाकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं. (इनपुट भाषा)
--- ये भी पढ़ें ---
* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार