मेस्सी को धमकी, मैक्सिको के वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज ने कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना करना कि तुम मेरे सामने न आना..'

FIFA World Cup: फीफा विश्व कप में लियोनल मेस्सी ( Lionel Messi) ने मेक्सिको के खिलाफ मैच में शानदार गोल करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Lionel Messi को धमकी

FIFA World Cup: फीफा विश्व कप में लियोनल मेस्सी ( Lionel Messi) ने मेक्सिको के खिलाफ मैच में शानदार गोल करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेस्सी के गोल ने फैन्स का दिल जीत लिया था तो वहीं अब एक विवाद में वो फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मैच के बाद अर्जेंटीना के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने भरपूर जश्न मनाया लेकिन जश्व मनाने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि मेस्सी के ठीक सामने फर्श पर मेक्सिको की जर्सी पड़ी हुई थी. लेकिन जश्न के दौरान जैसे ही मेस्सी बैठते हैं तो उनका पांव मेक्सिको की जर्सी में फंस जाता है. ऐसे में दिग्गज फुटबॉलर जर्सी से अपने पांव को निकालते हैं और फिर जर्सी को दूर छिटक देते हैं. 

मेस्सी के इस एक्ट को देखकर मैक्सिको के मुक्केबाज केनेलो अल्वारेज आहत हुए हैं और ट्वीटर पर अपनी बात रखी है. केनेलो ने कहा कि, 'मेस्सी मैक्सिको की जर्सी से फर्श साफ कर रहे हैं. यह मैक्सिकोवासियों के साथ अपमानजनक बर्ताव है. वह ईश्वर से प्रार्थना करें कि कहीं मेरे सामने न पड़ जाए. जैसे मैं अर्जेँटीना का सम्मान करता हूं, वैसे ही मेस्सी को मैक्सिको का करना चाहिए.' मुक्केबाज केनेलो अल्वारेज का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. 

मेस्सी के फैन्स इस ट्वीट पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. देखें यहां ट्वीट
 

वैसे, मेस्सी ने अभी तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है. दरअसल मैच के बाद मेसी ने मैक्सिको के एक खिलाड़ी से अपनी जर्सी बदली थी. उसी समय लॉकर रूम में ऐसी घटना हुई. ऐसा माना जा रहा है कि गैर इरादतन मेस्सी का पैर फर्श पर पड़ी जर्सी पर पड़ गया था. मेस्सी के सपोर्ट में अर्जेँटीना के पूर्व फॉरवर्ड सर्जियो एगुरो आए हैं और कहा है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं है वह बस गैर इरादतन गलती से हो गई थी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Protests में पुलिस का क्रूर चेहरा! जानबूझकर Protesters की Eyes और Head पर फायरिंग
Topics mentioned in this article