FIFA World Cup 2022 Argentina vs France final: देर रात 12:30 बजे से नहीं बल्कि इतने बजे से शुरू होगा फाइनल मैच, भारत में कहां देखें Live telecast

FIFA World Cup 2022 Argentina vs France final: आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

FIFA World Cup 2022 Argentina vs France final, Lionel Messi’s Argentina, Kylian Mbappe's

FIFA World Cup 2022 Argentina vs France final: आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. 36 साल के बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगा तो वहीं फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. बता दें कि मेस्सी (Lionel Messi's Argentina) अपने करियर में वर्ल्ड कप जीतने का अपना आखिरी प्रयास करेंगे तो फ्रांस के चैंपियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe's France) के पास अपनी टीम को लागतार दूसरी बार खिताब दिलाने का मौका होगा. यह फाइनल मैच लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, 80,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है. 

दो बार खिताब जीतने में सफल रही है अर्जेंटीना
विश्व कप का खिताब अर्जेंटीना दो बार जीतने में सफल रही है. 1978 और 1986 में अर्जेंटीना खिताब जीतने में सफल रही है. 

फ्रांस ने 2 बार जीता है खिताब
बता दें कि फ्रांस ने 2 बार फीफा विश्व कप का खिताब जीतने का कमाल किया है. पहली बार फ्रांस 1998 में विजेता बना था तो वहीं 2018 में भी फ्रांस विश्व कप जीतने में सफल रहा है. ऐसे में आज फ्रांस तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने मैदान पर उतरेगा. 

Advertisement

मेस्सी इतिहास रचने के कगार पर 
मात्र 11 बरस की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी (जीएचडी) जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेस्सी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है और रविवार को फाइनल में अगर वह टीम को खिताब दिला पाते हैं तो फुटबॉल के इतिहास की जीवित किवदंती बन जायेंगे. रविवार को फ्रांस या मोरक्को को हराकर अर्जेंटीना अगर विश्व कप जीत लेता है तो मेस्सी का नाम पेले और डिएगो माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो जायेगा.

Advertisement

विश्व कप 2022 में कमाल दिखाने मेंसफल रहे हैं मेस्सी
मेस्सी का विश्व कप का सफर 2006 में शुरू हुआ और अब तक वह सबसे ज्यादा 25 मैच खेल चुके हैं । विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के लिये सर्वाधिक 11 गोल कर चुके हैं. उम्र को धता बताकर इस विश्व कप में 5 गोल, दो में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद तीन ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' के पुरस्कार जीत चुके हैं. पिछले चार साल में इस महान खिलाड़ी ने एक ही सपना देखा ...विश्व कप जीतने का' क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के बाद खुद मेस्सी ने कहा था ,‘‘डिएगो आसमान से हमें देख रहे हैं और विश्व कप जीतने के लिये प्रेरित कर रहे हैं । उम्मीद है कि आखिरी मैच तक वह ऐसा ही करते रहेंगे'. माराडोना के करिश्मे को फिर दोहराने के लिये मेस्सी के पास रविवार का फाइनल है जिसका इंतजार अर्जेंटीना के साथ पूरी दुनिया को है.

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच - समय - 8:30 बजे शाम (18 दिसंबर, रविवार)

भारत में किस चैनल पर होगा फीफा विश्व कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट (FIFA world cup Final Match live telecast in India)

Advertisement

फीफा विश्व कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sports 18 चैनल पर होगा. 

भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
फीफा विश्व कप फाइनल मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Cinema app पर होगा. जीयो सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. (भाषा के इनपुट के साथ)
 

ये भी पढ़े- 

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Topics mentioned in this article