Lionel Messi का मैजिक, सेमीफाइनल में रचा इतिहास, बनाए कई हैरान करने वाले रिकॉर्ड

FIFA World Cup: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi Record) फुटबॉल जगत का एक ऐसा नाम जिसने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसने फैन्स को हैरान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Lionel Messi का मैजिक, सेमीफाइनल में रचा इतिहास, बनाए कई हैरान करने वाले रिकॉर्ड

FIFA World Cup: लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi Record) फुटबॉल जगत का एक ऐसा नाम जिसने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसने फैन्स को हैरान किया है. अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी मेस्सी का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मेस्सी ने अर्जेंटीना की जीत में पहला गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी. बता दें कि क्रोएशिया के अर्जेंटीना ने 3-0 से हराकर छठी बार फाइनल में पहुंचने के कमाल किया. इस मैच में मेस्सी ने जहां एक गोल किए तो वहीं 2 गोल साथी खिलाड़ी जूलियन अल्वरेज़ ने किए. अब अर्जेंटीना तीसरी बार खिताब जीतने का सपना साकार करने 18 दिसंबर को फाइनल में उतरेगी. 

मेस्सी का रिकॉर्डतोड़ कारनामा
# लियोनेल मेस्सी ने क्रोएशिया के खिलाफ मैच के दौरान कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जो फुटबॉल जगत भी हैरान हैं. दरअसल, मेस्सी वर्ल्ड कप के इतिहास में अब सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अबतक वर्ल्ड कप के इतिहास में मेस्सी 25 मैच खेल चुके हैं. ऐसा कर उन्होंने लोथर माथस की बराबरी कर ली है. अब फाइनल में मैदान पर उतरते ही मेस्सी लोथर माथस के रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड कप में सबसे ज्याद मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. 

# इसके अलावा मेस्सी फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा 11 गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस बार मेस्सी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैचों में 5 गोल करने का कमाल कर दिखाया है. वहीं, एक वर्ल्ड कप में 5 गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी मेस्सी बने हैं. 

मेस्सी वर्ल्ड कप 2022 में अबतक कुल 4 प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीत चुके हैं. यह भी एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा बतौर कप्तान भी मेस्सी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो बतौर कप्तान फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.  मेसी ने राफा मार्केज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
जब Emergency में Kishore Kumar और Devanand को Indira Gandhi ने किया था Ban | PM Modi In Rajya Sabha
Topics mentioned in this article