Qatar World Cup: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कतर के लिए रवाना हो चुकी हैं और उम्मीद है की वो रविवार को होने वाले फाइनल (World Cup Final) से पहले कतर के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) ट्रॉफी का अनावरण करेंगी. दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उन्होंने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई. लियोनेल मेस्सी (Leo Messi) की अगुआई वाली अर्जेंटीना रविवार को खिताबी मुकाबले (Argentina vs France) में मौजूदा चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगी.
खबरों के अनुसार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दीपिका पादुकोण वहां मौजूद अकेले बॉलीवुड एक्टर नहीं होंगी. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, अपने ‘पठान' (Pathaan) कोएक्टर और सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी फुटबॉल के इस महामुकाबले के लिए कतर में मौजूद होंगे.
शाहरुख खान 18 दिसंबर को कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup Final) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शाहरुख स्टूडियो में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच देख रहे होंगे, जहां वह ‘पठान' फिल्म को भी प्रमोट करेंगे.
अभिनेता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जहां लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे (Kylian MBappe) मैदान में लड़ेंगे, वहीं वो स्टूडियो में फुटबॉल लेजेंड वेन रूनी (Wayne Rooney) के साथ इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए शामिल होंगे.
उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "फील्ड पर मेस्सी और एम्बाप्पे... स्टूडियो में वेन रूनी और मैं पठान 18 दिसंबर की शाम होगी शानदार, देखें फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेरे साथ लाइव ऑन जियो सिनेमा एंड स्पोर्ट्स 18."
यहां देखें शाहरुख खान द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो:
* VIDEO: ऋषभ पंत में दिखी एमएस धोनी की झलक, सुपर फास्ट स्टंपिंग ने फैंस को बनाया दिवाना, दिलाया विकेट