Video- अर्जेंटीना ने जीता Copa America Final का खिताब तो नेमार लगे रोने, मेसी ने गले से लगाया

लियोनल मेस्सी (Lionel messi) की अर्जेन्टीना ने शनिवार को ब्राजील (Argentina vs Brazil) को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Final) जीत लिया जो राष्ट्रीय टीम का 28 साल में पहला बड़ा खिताब है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
अर्जेंटीना से मिली हार के बाद इमोशनल हुए नेमार

लियोनल मेस्सी (Lionel messi) की अर्जेन्टीना ने शनिवार को ब्राजील (Argentina vs Brazil) को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Final) जीत लिया जो राष्ट्रीय टीम का 28 साल में पहला बड़ा खिताब है. साथ ही यह सुपरस्टार फुटबॉलर मेस्सी का भी टीम के साथ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब है. मैच खत्म होने के बाद मेस्सी की आंखों में आंसू थे. वह घुटने के बल बैठ गए और हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया। इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में उछाल दिया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेस्सी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर हवा में उठा दिया. वहीं, पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर नेमार (Neymar) हार के बाद काफी इमोशनल नजर आए. हार के बाद नेमार के आंखों में भी आंसू थे.

Copa America 2021 Final: मेसी का सपना पूरा, 28 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मैदान पर ही हो गए इमोशनल- Video

बता दें कि ब्राजील ने साल 2019 में कोपा अमेरिका का खिताब जीता था लेकिन चोटिल होने की वजह से नेमार वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में जब अर्जेंटीना से मिली हार तो उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. इसके अलावा मैच के खत्म के समय एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. जीत के बाद अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ब्राजील के हीरो नेमार के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया. मेसी से गले लगकर भी नेमार काफी इमोशनल दिखें, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

ऐसे जीता अर्जेंटीना

रियो दि जिनेरियो के मराकाना स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में एंजेल डि मारिया ने दागा। रोड्रिगो डि पॉल ने मारिया की तरफ लंबा पास दिया। तैंतीस 33 साल के इस अनुभवी स्ट्राइकर ने लेफ्ट बैक रेना लोडी की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाते हुए गेंद को अपने कब्जे में लिया और गोलकीपर एडरसन को छकाते हुए अर्जेन्टीना को बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई। अर्जेन्टीना ने इस तरह 1993 से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म किया.

Advertisement

टूर्नामेंट में ब्राजील के खिलाफ यह सिर्फ तीसरा गोल था. नेमार ने खूबसूरत ड्रिबल और पास का नजारा पेश करके ब्राजील को बराबरी दिलाने की कोशिश की लेकिन मेजबान टीम के स्ट्राइकर अर्जेन्टीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को बामुश्किल परेशान कर पाए। कोच टिटे की ब्राजील टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले पांच मुकाबले जीते थे और सभी में गोल दागे थे. मेस्सी को मलाल रहेगा कि टूर्नामेंट में पिछले मुकाबलों की तरह फाइनल में भी वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने हालांकि टूर्नामेंट के दौरान चार गोल किए और पांच गोल करने में मदद की. मेस्सी को 88वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला। उन्हें सिर्फ ब्राजील के गोलकीपर को छकाना था लेकिन एडरसन ने उन्हें रोक दिया.

Advertisement

अर्जेन्टीना के कोच लियोन स्केलोनी ने हैरान करते हुए सेमीफाइनल में कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में हराने वाली टीम की शुरुआती एकादश में पांच बदलाव किए. उन्होंने गोंजेलो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, मार्कोस एकुना, लिएंड्रो पेरेडेस और डि मारिया को शुरुआत एकादश में नाहुएल मोलिना, निकोलस टेगलियाफिको, गुइडो रोड्रिग्ज और निकोलस गोंजालेज की जगह मौका दिया. ब्राजील ने हालांकि अपनी शुरुआती एकादश में कोई बदलाव नहीं किया.

Euro Cup 2020 Final: भारत में जानिए कब और कहां देख सकेंगे Eng vs Italy मैच की Live Steaming और लाइव टेलीकास्ट

यह खिताब अर्जेन्टीना के लिए राहत है जिसने अपना पिछला बड़ा खिताब तब जीता था जब मेस्सी सिर्फ छह साल के थे. रियो में शनिवार का खिताब अर्जेन्टीना का 15वां कोपा अमेरिका खिताब है. अर्जेन्टीना की टीम टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने उरूग्वे के रिकॉर्ड की बराबरी की,ब्राजील ने नौ बार यह खिताब जीता है. मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ कई खिताब जीते लेकिन 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा. अब टीम के पास मराकाना स्टेडियम की अच्छी यादें हैं जहां अर्जेन्टीना को 2014 विश्व कप के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने Delhi की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल | Law and Order | Delhi Elections