हल्दी से तैयार करें नैचुरल फेस मास्क और घर पर ही पाएं पॉर्लर जैसा निखार

हल्दी से अपने घर पर ही गोल्ड फेशियल तैयार किया जा सकता है. इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा और आपको नेचुरल ब्यूटी का एहसास होगा. ​

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
फेस पैक और फेस वॉश में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विभिन्न औषधियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता रहा है.
हल्दी कितनी फायदेमंद हैं यह बात अधिकतर लोग जानते हैं.
हल्दी से घर पर गोल्ड फेशियल तैयार किया जा सकता है.

हल्दी के गुणकारी फायदों को हर कोई जानता है. इसीलिए कई सौ साल पहले से लेकर आज तक हल्दी को एक औषधि के तौर पर गिना जाता है. स्किन के लिए हल्दी एक नेचुरल फेस पैक का काम करती है. इससे चेहरे पर एक खास चमक आती है. यही कारण है कि शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन की स्किन पर हल्दी का लेप लगाया जाता है. इसके अलावा कई महिलाएं खूबसूरत दिखने और नैचुरल निखार पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं. आप भले ही पार्लर में घंटों बिताकर मेकअप कर लें, लेकिन नेचुरली आपके फेस पर ग्लो नहीं आ पाता है. लेकिन हल्दी से अपने घर पर ही गोल्ड फेशियल तैयार किया जा सकता है. इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा और आपको नेचुरल ब्यूटी का एहसास होगा. 

 

कैसे बनाएं हल्दी गोल्ड फेशियल


पहला स्टेप 

* फेशियल के पहले स्टेप के लिए क्लिंजर तैयार करें, जिसके लिए आप 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं.
* अब तैयार किए गए क्लिंजर में रूई को भिगोकर उससे अपना चेहरा साफ करें. 


दूसरा स्टेप

* आप चेहरे के लिए स्क्रब तैयार करें जिसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच सूजी, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदे कच्चे दूध की. आप चाहे तो दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
* अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
* इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर स्टीम दें और इसी तौलिए से अपना चेहरा साफ कर लें.
* आप चाहे तो इसकी जगह सीधा गर्म पानी करके भी चेहरे को स्टीम दे सकते हैं.



तीसरा स्टेप

* चेहरे की मसाज करने के लिए बिल्कुल नैचुरल क्रीम बनाएंगे जिसके लिए घर का बना दही ही लें, इसमें थोड़ी सी हल्दी, बादाम की तेल की कुछ बूंदे डालें. आप चाहे तो बादाम तेल की जगह जैतून का तेल भी ले सकते हैं. 
* इन तीनों चीज़ों को अच्छे से मिलाकर क्रीम वाला टेक्सचर दें. इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. 
* करीब चार 4 से 5 मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें. इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें.

 

Advertisement

 

 

 


फेस मास्क बनाने के लिए:

 

* इसे बनाने के लिए आधा चम्मच बेसन लें, इसमें हल्दी, शहद और बिल्कुल थोड़ा सा दूध डालें. 
* इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.
* अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
* 15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.
* नॉर्मल पानी से धोने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. इसके बाद आप जो भी मॉश्चराइज़र या क्रीम आप लगाते हैं वो लगाएं. 



ध्यान रखने वाली बातें:

* हल्दी का पैक या फेशियल करने के बाद धूप में न निकलें.
* बेहतर होगा कि आप हल्दी गोल्ड फेशियल को रात के समय करें. 
* घर पर बनी हुई हल्दी का ही इस्तेमाल करें, बाजार में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसमें फूड कलर का मिला हुआ होता है.

तो अगली बार नैचुरल निखार पाने के लिए आप इस फेशियल को ट्राई कर सकते हैं. 

 

 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सेना में वीरता दिखाने से लेकर शिक्षा के मैदान तक, बेटियों का बोलबाला | News@8
Topics mentioned in this article