इस एक्टर के लिए गाजर का हलवा, पिन्नी और सरसों के साग के बिना अधूरा है ठंड का मौसम

Abhishek Malik: एक्टर अभिषेक मलिक ने बताया कि फ्रेश गाजर और गाजर के हलवे के लिए वह ठंड के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Malik: सर्दियों के मौसम में गाजर के हलवे को सभी लोग पसंद करते हैं.

Abhishek Malik: टेलीविजन एक्टर अभिषेक मलिक ने बताया कि ठंड का मौसम उन्हें पसंद है. एक्टर के मुताबिक सर्दी के मौसम में फैमिली के साथ समय बिताना और उनके साथ कुछ खास व्यंजनों का लुत्फ उठाना उन्हें अच्छा लगता है. एक्टर ने बताया कि फ्रेश गाजर और गाजर के हलवे के लिए वह ठंड के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अभिषेक ने कहा, "मैं दिल्ली का हूं और इसी नाते मैं पूरे साल सभी तरह के मौसम का एक्सपीरिएंस करता हूं. इनमें सर्दी हमेशा से मेरा फेवरेट मौसम रहा है. मुझे अपनी फैमिली के साथ अलाव के पास बैठकर शाम बिताना, चाय की चुस्की लेना और मूंगफली खाना बहुत पसंद है.”

एक्टर ने आगे कहा, “गाजर का हलवा, पिन्नी (गेहूं के आटे से बना एक तरह का लड्डू, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है.) और सरसों के साग के बिना सर्दी का मौसम अधूरा है. कपड़ों के लिहाज से यह मौसम मुझे जैकेट, स्वेटर और ओवरकोट का कलेक्शन लाने का बहाना देता है. दिल्ली की सर्द सड़कों पर घूमना, ठंडी हवा और सर्दियों की खूबसूरती को महसूस करना, ये सब मुझे घर की याद दिलाता है. सर्दी मेरे लिए सिर्फ एक मौसम नहीं है, यह पुरानी यादों और गर्मजोशी का एहसास है."

ये भी पढ़ें- रात भर पानी में भिगोकर रख दें 2 इलायची और सुबह खाली पेट कर लें, इन लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं

Advertisement

Photo Credit: Canva

मलिक के करियर की बात करें तो एक्टर टीवी शो ‘जमाई नंबर 1' में नजर आ रहे हैं. यह जी टीवी के बहुचर्चित शो ‘जमाई राजा' का सीक्वल है, जिसमें रवि दुबे और निया शर्मा मुख्य भूमिका में थे. मलिक ने हाल ही में अपने शो को लेकर बताया था कि इसका हिस्सा बनकर वह काफी रोमांचित हैं. मजेदार, आकर्षक और आश्चर्य से भरे शो में उनके किरदार का नाम ‘नील' है. शो का निर्माण स्टूडियो एलएसडी के तहत प्रतीक शर्मा ने किया है. ‘जमाई नंबर 1' में आदित्य के साथ मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस सिमरन कौर हैं, जो शो में 'रिद्धि' की भूमिका में हैं.

Advertisement

स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार