इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मूली, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

Mooli Ke Nuksan: कुछ लोगों के लिए मूली का सेवन हानिकारक हो सकता है. इसके अधिक सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mooli Ke Nuksan: मूली खाने के नुकसान.

Radish Side Effects: सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश मूली को हम सभी खाना पसंद करते हैं. सबसे अच्छी बात ये कि मूली से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती है. लेकिन कुछ लोग इसकी तेज गंध के कारण इसे खाना पसंद नहीं करते हैं. अगर हम इसमें मौजूद गुणों की बात करें तो विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट, फाइटोन्यूट्रिएंट्स जैसे पोषक तत्व, पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. मूली के सेवन से स्किन की देखभाल करने में मदद मिल सकती है. मगर कुछ लोगों के लिए मूली का सेवन हानिकारक हो सकता है. इसके अधिक सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को मूली का सेवन अधिक नहीं करना चाहिए.

मूली खाने के नुकसान- (Mooli Khane Ke Nuksan)

1. ब्लड शुगर-

अगर आप ब्लड शुगर के मरीज हैं तो आप मूली का सेवन करने से बचें. क्योंकि मूली के अधिक सेवन से हाइपोग्लाइसीमिया की दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- इन 3 तरीकों से करें असली और नकली अदरक की पहचान, मार्केट में बिक रहा नकली अदरक आपको बना सकता है बीमार

Advertisement

2. आयरन-

मूली के ज्यादा सेवन से शरीर में आयरन की मात्रा अधिक हो सकती है और शरीर में ज्यादा आयरन होने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे पेट दर्द, दस्त, उल्टी या फिर चक्कर आ सकता है. 

Advertisement

3. डिहाइड्रेशन-

ठंड के मौसम में अधिक मूली के सेवन से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. मूली खाने से बार-बार पेशाब आता है, जिसकी वजह से शरीर से ज्यादा पानी निकल जाता है और शरीर में पानी की कमी हो सकती है.

Advertisement

4. थायरॉइड-

अगर आप थायरॉइड के मरीज हैं तो भूलकर भी मूली का सेवन न करें. मूली में थियोग्लूकोसाइड्स नामक तत्व पाए जाते हैं, जो थायरॉइड ग्लैंड के काम को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement

कैसे बनाएं बाजरा खिचड़ी रेसिपी। Bajre Ki Khichdi Recipe

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Jio Partners SpaceX, Xiaomi 15 Series और Samsung Galaxy A56