Ahoi Ashtami 2022: यहां जानें कब है अहोई अष्टमी और इस दिन कौन से बनाएं खास पकवान

Ahoi Ashtami 2022: इन दिनों त्योहारों का मौसम जोरों पर कुछ दिनों पहले नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद गुरूवार को करवा चौथ का पर्व मनाया गया. इन सब के बाद अब हम अहोई अष्टमी का इंतजार कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी को अहोई आठे के रूप में भी जाना जाता है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यह व्रत मां अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती हैं.
  • करवा चौथ की तरह ही अहोई अष्टमी भी उत्तर भारत में काफी प्रसिद्ध हैं.
  • जिस दिन की दिवाली होती है उस दिन की ही अहोई अष्टमी होती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इन दिनों त्योहारों का मौसम जोरों पर कुछ दिनों पहले नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद गुरूवार को करवा चौथ का पर्व मनाया गया. इन सब के बाद अब हम अहोई अष्टमी का इंतजार कर रहे हैं जोकि करवा चौथ के चार दिन बाद आती है. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर 2022 (सोमवार) को पड़ रहा है. ऐसा कहा जाता है जिस दिन की दिवाली होती है उस दिन की ही अहोई अष्टमी होती है. यह व्रत मां अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती हैं. करवा चौथ की तरह ही अहोई अष्टमी भी उत्तर भारत में काफी प्रसिद्ध हैं. अहोई अष्टमी को अहोई आठे के रूप में भी जाना जाता है. इस व्रत के दौरान भी महिलाएं सारा दिन उपवास करने के बाद शाम को तारे देखने के बाद व्रत खोलती हैं.

ब्रेकफास्ट के लिए प्रोटीन से भरपूर कैसे बनाएं मिक्स दाल इडली
 

कब है अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त 

हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है.

अहोई अष्टमी सोमवार, अक्टूबर 17, 2022

अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त - 05:50 अपराह्न से 07:05 अपराह्न

अवधि - 01 घंटा 15 मिनट

गोवर्धन राधा कुंड स्नान सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को

सांझ (शाम) तारे देखने का समय - 06:13 PM

अहोई अष्टमी पर चंद्रोदय - 11:24 PM

अष्टमी तिथि शुरू - 17 अक्टूबर 2022 को सुबह 09:29 बजे

अष्टमी तिथि समाप्त - 18 अक्टूबर 2022 को सुबह 11:57 बजे

(स्रोत: drikpanchang.com)

अहोई अष्टमी व्रत की विधिः

1. अहोई अष्टमी के दिन माताएं सूर्योदय पहले नहा की व्रत रखने का संकल्प लें.

2. अहोई माता की पूजा के लिए दीवार पर गेरू से अहोई माता का चित्र बनाएं. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं बाजार से माता की तस्वीर भी ला सकते हैं.

3. हर पूजा की तरह इस व्रत में भी पहले गणेश जी का पूजन करें.

4. शाम को पूजन के लिए अहोई माता के चित्र के सामने एक चौकी लगाएं और उस पर जल से भरा कलश रखें. रोली-चावल से माता को तिलक लगाएं.

5..मीठे पुए या हलवे का भोग लगाएं.

6. कलश पर स्वास्तिक बना लें और हाथ में गेंहू के सात दाने लेकर अहोई माता की कथा सुनें.

7. कथा सुनने के बाद तारों को अर्घ्य देकर अपने बड़ों का आशीर्वाद लें.

अहोई अष्टमी पर बनाएं जाने वाले व्यंजन

अन्य त्योहारों की तरह अहोई अष्टमी के मौके पर भी घरों में पकवान बनाती है. इस मौके पर बनाया जाने वाला खाना बिल्कुल साफ सुथरे ढंग से बनाया जाता है जिसमें लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता. पूजा के लिए आप पूरी, खीर, हलवा, गुलगुले (मीठे पुए) और मलापुआ जैसे व्यंजन तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा प्रसाद की थाली में आप मिठाई और अपनी पसंद के फल भी रख सकते हैं.

आप सभी को अहोई अष्टमी 2022 की शुभकामनाएं!

घर पर कैसे बनाएं स्मोक्ड आलू टमाटर चोखा- Recipe Video Inside

Featured Video Of The Day
Youtuber Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police