Soaked Anjeer Benefits In Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. अगर आप भी इस मौसम में खुद को सेहतमंद और इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इस ड्राई का सेवन कर सकते हैं. दरअसल बदलते मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है. जिससे शरीर कई वायरल संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाता है. भीगे अंजीर का सेवन शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है. क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन और कॉपर, मैक्रो- और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
भीगे अंजीर खाने के फायदे- (Bheege Anjeer Khane Ke Fayde)
1. इम्यूनिटी-
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप भीगे अंजीर का सेवन करते हैं. इतना ही नहीं इसे आप दूध के साथ भी लें सकते हैं. इससे शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इन 8 लोगों को लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन
2. हड्डियों-
अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं तो आप भीगे अंजीर का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
3. आयरन-
भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा एनीमिया की समस्या देखी जाती है. दरअसल वो घर, बच्चे और ऑफिस के काम में इस कदर व्यस्त होती हैं कि अपनी सेहत का खास ख्याल नहीं रख पाती हैं. अंजीर में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मददगार है. इसलिए महिलाओं को भीगे अंजीर का सेवन जरूर करना चाहिए.
4. वजन बढ़ाने-
अगर आप अपने दुबले पतले शरीर से परेशान हैं, तो दूध में भीगे अंजीर का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण वजन को हेल्दी तरीके से बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)