क्या आपने इस महाराष्ट्रीयन स्नैक का लुत्फ उठाते हुए देखा विद्या बालन को

विद्या बालन दो दशकों से ज्यादा समय से बड़े पर्दे पर अपना जादू चला रही हैं! कहानी, परिणीता, द डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया और नो वन किल्ड जेसिका. चिद्या बालन की ये सभी फिल्में इंडियन सिनेमा का एक आइकॉनिक हिस्सा बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

विद्या बालन दो दशकों से ज्यादा समय से बड़े पर्दे पर अपना जादू चला रही हैं! कहानी, परिणीता, द डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया और नो वन किल्ड जेसिका. चिद्या बालन की ये सभी फिल्में इंडियन सिनेमा का एक आइकॉनिक हिस्सा बन गई हैं. शानदार एक्ट्रेस स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन पर भी हमारा मनोरंजन करती रही है. हाल ही में, विद्या बालन ने मज़ेदार सामग्री शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया गेम को आगे बढ़ाया है, जिससे हम जैसे उनके फैन्स रिलेट कर सकते हैं! इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ, 43 वर्षीय आइकन फूड गोल्स को पूरा कर रही हैं, आप सही पढ़ा! विद्या बालन एक बिग फूडी हैं और वह खाने के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं.

Dussehra 2022: यहां जानें दशमी की तिथि, समय और महत्व और पांच मिठाइयों के साथ मनाएं त्योहार
 

उनके लेटेस्ट स्नैकिंग एंडवेंचर की बात करें तो हमने उन्हें एक क्लासिक महाराष्ट्रीयन स्नैक का मजा लेते हुए देखा और हम उनकी फीलिंग्स के साथ के जोड़कर देख सके. यहां देखें

Advertisement

विद्या बालन आशा भोंसले के पॉपुलर गाने ‘बटाटा वड़ा' की धुन पर बटाटा वड़ा के साथ रोमांस करती दिखीं. जोकि काफी फनी लग रहा था. इंस्टाग्राम रील में, हम विद्या बालन को हरी चटनी, इमली की चटनी के साथ गर्म और ताज़े बटाटा वड़ों से भरी प्लेट को पकड़े हुए देखते हैं. वह बटाटा वड़े के लिए इतनी एक्साइटिड थी कि वह अपनी थाली किसी के साथ शेयर भी नहीं करना चाहती थी. वीडियो को 794k से ज्यादा बार देखा गया है और 82.2k लाइक्स (अभी भी गिनती जारी) हैं.

Advertisement

भारत का स्ट्रीट फ़ूडः कैसे बनाएं मुंबई-स्पेशल बटाटा वड़ा . रेसिपी वीडियो इनसाइड

विद्या बालन के महाराष्ट्रीयन इंल्डजेंस के बारे में आप क्या सोचते हैं, हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं.

प्रेशर कुकर में कैसे बनाएं तरी वाली आलू की सब्जी-Video Inside
 

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article