Viral Video: सोडे पर पनीर की टॉपिंग देख भड़के यूजर्स, बोले हे 'भगवान इंसानियत पर से भरोसा ही उठ गया'

Viral Video: हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील में, एक फूड ब्लॉगर ने एक अजीब सा ड्रिंक तैयार किया, जिसे देखकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सोडे के ऊपर कस कर डाला पनीर, लोगों को आया गुस्सा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोडा का साथ पनीर देख भड़के लोग.
ब्लॉगर ने पोस्ट किया अजीबो-गरीब ड्रिंक.
क्या आप करेंगे कभी ट्राई.

पनीर एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई पसंद करता है, खाने की डिश के ऊपर पनीर की टॉपिंग उसको एक अलग ही टेस्ट गेती है. इंटरनेट ऐसे कई वीडियोज से भरा पड़ा है जिसमें लोगों को सभी प्रकार व्यंजन के ऊपर पनीर की टॉपिंग करते हुए दिखाया गया है. यहां तक ​​कि सड़क के किनारे लगे स्टॉल पर जाना भी आपको इस टॉपिंग की लोकप्रियता दिखाएगा - हम देखते हैं कि पनीर को डोसा से लेकर पाव भाजी तक हर चीज के ऊपर कस कर डाला जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी ड्रिंक के ऊपर पनीर को कसकर डाला जाए? अगर नहीं तो अब आपको ऐसा देखने को मिल जाएगा. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें 'चीज़ सोडा ब्लास्ट' नाम का एक ड्रिंक दिखाया गया, जिसे देख कर लोग हैरान हो गए.

चिप्स क्रेविंग पर लड़की ने कह दी ऐसी बात, Instagram पर लोग बोले वाह! वाह!

रील को मयूर सुरती नाम के एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज @foodie_addicted_ पर पोस्ट किया था. जिसमें एक आदमी पहले गिलास में कसी हुई बर्फ डालता है फिर उसमें मूंगफली की एक लेयर जोड़ता है. इसके बाद वह गिलास में पाइनैप्पल सोडा और ब्लूबेरी सोडा से भर देता है. आखिर में वह गिलास के ऊपर पनीर को कसकर डालता है और ग्राहक को यह ड्रिंक सर्व करता है. कैप्शन के मुताबिक, दुकान का नाम 'पावरफुल सोडा' है और यह सूरत में रैंडर बस स्टॉप के पास स्थित है.

यहां  देखें वीडियो:

Advertisement

रील को अब तक 11K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, लेकिन नेटिज़न्स इस बात से नाखुश नजर आएं. इस ड्रिंक को देखने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया शेयर की. आइए देखते हैं इस समर स्पेशल ड्रिंक को देखकर लोग क्या बोले:

Advertisement

"क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो? भगवान के लिए पनीर को बर्बाद करना बंद करो."
"मूंगफली, पनीर इन सोडा? सोडा है की दाबेली?"
"यह सहि नहीं है, आप इसमें केचप, मेयो, सेव, शेज़वान चटनी और सोया सॉस भी डालने वाले थे क्या?"
"अमूल: मेरी चीज़ का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां."
"यह बैन होना चाहिए."
"इसके साथ पास के अस्पताल का पता भी देना चाहिए ."
"भाई, वैनिला आइसक्रीम, रबड़ी या बटर में नहाती हुई ग्रेवी तो रह गई डालनी।"
"तड़का बाकी रह गया है, वो भी लगा दो."
"हे भगवान मेरा तो इंसानियत पर से भरोसा ही उठ गया है अब."

"क्रिकेट पिच नहीं जलेबी है ये" इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच जोमैटो का ट्वीट, यूजर्स का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement

आपको इस पनीर टॉपिंग सोडा देखकर इसे ट्राई करने का मन हो रहा है? इस अजीबो-गरीब फूड कॉम्बिनेशन के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट कर के जरूर बताएं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: समंदर से आसमान तक दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय सेना है तैयार
Topics mentioned in this article