जनवरी में सबसे ज्यादा महंगा बिका वेजिटेरियन खाना, नॉनवेज थाली की घटी कीमत

रिपोर्ट कहती है कि प्याज और टमाटर की कीमतों में पिछले महीने एनुअल बेस पर 35 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की बढ़त हुई जिस वजह से वेजिटेरियन थाली के दाम और लागत बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

घर में बनी वेजिटेरियन थाली जनवरी महीने में एनुअल बेस पर पांच परसेंट महंगी हो गई जबकि नॉनवेजिटेरियन थाली 13 परसेंट सस्ती हो गई. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (एमआईएंडए) रिसर्च की तरफ से जारी 'राइस रोटी रेट' अनुमान के मुताबिक, जनवरी में दाल, चावल, प्याज और टमाटर जैसी चीजों के प्राइज बढ़ने से घर में बनी वेजिटेरियन थाली महंगी हो गई. वहीं पोल्ट्री दरों में गिरावट से नॉनवेजिटेरियन थाली के प्राइज में गिरावट आई.

रिपोर्ट कहती है कि प्याज और टमाटर की कीमतों में पिछले महीने एनुअल बेस पर 35 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की बढ़त हुई जिस वजह से वेजिटेरियन थाली के दाम और लागत बढ़ गई है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, शाकाहारी थाली में 12 प्रतिशत परोसे जाने वाले चावल के दाम जनवरी महीने में 14 प्रतिशत बढ़े जबकि नौ प्रतिशत हिस्सा रखने वाली दालों की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई.

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुआ 'चॉकलेट पराठा' जिसको देख लोग बोले "प्लीज अब तो हमारा खाना मत करो बर्बाद"

इस बीच नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए पिछला महीना लागत के लिहाज से राहत लेकर आया. पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी में उत्पादन बढ़ने से ब्रॉयलर मुर्गे की कीमतें 26 प्रतिशत गिरने से नॉनवेज थाली की लागत में गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि शाकाहारी और मांसाहारी थाली दोनों की ही कीमतें दिसंबर, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 में क्रमशः छह प्रतिशत और आठ प्रतिशत कम हुई हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, मंथली बेस पर प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 26 प्रतिशत और 16 प्रतिशत की कमी आने से वेज थाली की लागत दिसंबर की तुलना में घटी है.

वहीं, नॉनवेज थाली के मामले में मंथली बेस पर मुर्गे के दाम 8-10 प्रतिशत तक कम होने से थाली की लागत तेजी से कम हुई है.

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China में दुनिया के सबसे बड़े बांध की चुनौती से कैसे निपटेगा भारत? | NDTV Xplainer