ग्वालियर में चाट बेचने वाले इस आदमी की शक्ल कितनी मिलती है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इस चाट स्टाल के मालिक की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी समानता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

चाट या स्ट्रीट फूड एक ऐसी चीज है जिसके बिना हम भारतीय रह नहीं सकते है. देश के कोने-कोने में घूमें, और आपको हर जगह आकर्षक चाट बेचने वाले स्टॉल मिल जाएंगे. चाहे वह क्लासिक दही भल्ला हो या कुरकुरे पापड़ी चाट, स्वादिष्ट आलू टिक्की चाट, या क्रिस्पी समोसा - भारत की चाट विविधता देखने को मिलती है. लेकिन आप सोच सकते हैं कि क्या आपका स्थानीय चाट विक्रेता एक राजनीतिक नेता जैसा दिखता है? मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इस चाट स्टाल के मालिक की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी समानता है. इस चाट विक्रेता का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया और यह वायरल हो गया है. जरा देखो तो:

Malai Paneer: सिर्फ 20 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट और क्रीमी मलाई पनीर, सबको करें इम्प्रेस

केजरीवाल डोपेलगैंगर का वीडियो यूट्यूब पर फूड ब्लॉगर करण दुआ द्वारा शेयर किया गया था, जिसे उनके हैंडल 'दिल से फूडी' के नाम से भी जाना जाता है. पूरी क्लिप को यूट्यूब पर 200k से ज्यादा बार देखा गया, 9.3k लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिलें है.

Advertisement

ग्वालियर के फूल बाग इलाके में मोती महल के सामने स्थित स्टॉल का नाम 'गुप्ता चाट' है. स्टॉल पर कई स्वादिष्ट चाट आइटम बेचे जाते हैं, जिनमें दही बड़ा, पापड़ी चाट, पालक चाट, समोसा और कचौरी शामिल हैं. केजरीवाल जैसा दिखने वाला फूड वेंडर मिठाइयों में गुलाब जामुन और एक स्पेशल स्वीट समोसा भी बेचता है. स्टाल का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक या स्टॉक खत्म होने तक है.

Advertisement

वीडियो क्लिप में, स्टॉल के मालिक ने खुलासा किया कि कई लोग उसे बताते हैं कि वह बिल्कुल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसा दिखता है. दरअसल, लोगों ने उनके पहले के वीडियो में भी इस ऑब्जर्वेशन पर कमेंट किए थे. फ़ूड ब्लॉगर करण दुआ ने मज़ाक में कहा था कि अगर वह सर्दियों में मफलर पहनता है, तो वह राजनीतिक नेता से ज्यादा मिलता जुलता होगा.

Advertisement

यूट्यूब यूजर्स वायरल वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, 'वाह यह चमत्कार है, जबकि दूसरे ने कहा, 'केजरीवाल को उनसे कम से कम एक बार मिलना चाहिए. अलौकिक समानता ने निश्चित रूप से इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हलचल पैदा कीं. आपने वीडियो के बारे में क्या सोचा? हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं.

Adrak Wali Chai Recipe: स्वास्थ्य लाभों के साथ यहां जाने घर पर कैसे बनाएं कड़क अदरक वाली चाय

Featured Video Of The Day
Delhi Ka Agenda Kotla Mubarakpur से : 1 मिनट में तय कीजिये नई सरकार का टॉप एजेंडा क्या हो?