Monsoon Snacks: बारिश के मौसम में चाय के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट हैं ये फ्राइड स्नैक्स, यहां देखें लिस्ट

Monsoon Tea Time Snacks: अगर आप रिमझिम बारिश की बूंदों के साथ गर्मागर्म स्नैक्स खाना चाहते हैं, तो 30 मिनट से भी कम समय में इन रेसिपीज को झटपट तैयार कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Monsoon Tea Time Snacks: मानसून के लिए बेस्ट हैं ये रेसिपीज.

Monsoon Special Snacks In Hindi: मानसून में चाय के साथ कुछ चटपटा स्नैक्स खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. अगर आप भी रिमझिम बारिश की बूंदों के साथ गर्मागर्म स्नैक्स खाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको ऐसे स्नैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप 30 मिनट से भी कम समय में झटपट तैयार कर इस बारिश का आनंद ले सकते हैं. दरअसल हममें से ज्यादातर लोग इस मौसम में फ्राइड चीजें खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग तो बाहर से भी इन फ्राइड चीजों को लाकर खाते हैं. लेकिन इस मौसम में स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखना जरूरी है. क्योंकि बाहर की चीजें खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं. अगर आप स्वाद के साथ सेहतमंद रहना चाहते हैं तो आप घर पर इन चीजों को बना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं उन रेसिपीज के बारे में.

मानसून में झटपट बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज- (Monsoon Special Snacks Recipes)

1. अचारी चिकन टिक्का रेसिपी-

अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं और बरसात के मौसम में कुछ स्पाइसी खाना चाहते हैं तो आप अचारी चिकन टिक्का रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें- बरसात में वायरल फ्लू से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. पोटैटो कटलेट-

पोटैटो कटलेट एक स्वादिष्ट स्नैक्स में से एक है. अगर आप बारिश के मौसम में चाय के साथ घर के बने स्नैक्स का मजा लेना चाहते हैं तो झटपट पोटैटो कटलेट को बना सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

3. सेव पूरी रेसिपी-

जब भी बात स्ट्रीट फूड की आती है तो मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप भी इस मानसून घर पर सेव पूरी का मजा लेना चाहते हैं तो इस क्विक रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

4. चीज एग सैंडविच रेसिपी-

चीज एग सैंडविच रेसिपी उस टाइम के लिए परफेक्ट है जब आपके पास ज्यादा समय नहीं है कुछ बनाने के लिए. आप बारिश के मौसम में चाय के साथ इसका मजा ले सकते हैं. आसान रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China के Three Gorges Dam ने कैसे पृथ्वी के घूमने की गति कम कर दी? | NDTV Xplainer