Thalippu Dosa: आपकी क्रेविंग को शांत करने के काफी है यह अल्टीमेट तड़का डोसा- Recipe Inside

क्रिस्पी, पेपर-थिन और स्वादिष्ट डोसा खाने से कोई भी मना नहीं करेगा. इसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी समय में खा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसे सांबर और नारियल की चटनी के साथ पेयर किया जाता है.
इसके ढेर सारे वर्जन देखने को मिलते हैं.
फीलिंग के अलावा बैटर के भी आपको बहुत से विकल्प मिलते हैं.

क्रिस्पी, पेपर-थिन और स्वादिष्ट डोसा खाने से कोई भी मना नहीं करेगा. इसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी समय में खा सकते हैं, इसे सांबर और नारियल की चटनी के साथ पेयर किया जाता है. डोसा एक परफेक्ट साउथ इंडियन ट्रीट है, डोसे को लोग बहुत चाव से खाते हैं, यह इतना पॉपुलर है कि इसके ढेर सारे वर्जन देखने को मिलते हैं, जिसमें आपको चीज, चिली, आलू, पनीर, अंडा और चिकन से लेकर मटन तक की स्वादिष्ट फीलिंग में तैयार डोसा मिलेगा, अब आप कौन सा डोसा खाना पसंद करते हैं यह आप पर निर्भर करता है.

फीलिंग के अलावा बैटर के भी आपको बहुत से विकल्प मिलते हैं. जहां पारंपरिक बैटर उड़द दाल और चावल से बनाया जाता है लेकिन एक्सपेरिमेंट के तौर पर अब सूजी, रागी, ज्वार और वर्मिसेली तक का बैटर तैयार किया जा सकता है. अगर आप स्पाइसी तड़का खाने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ही रेसिपी लेकर आए हैं.

थालिपु डोसा एक मजेदार डोसा रेसिपी है, जिसमें तड़के का एक अलग स्वाद आता है - जी हाँ, वही तड़का जो आप दाल में डालते हैं इससे डोसे में एक अलग जायका आता है! यह एक झटपट, आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है इस तड़के के लिए सरसों और लाल मिर्च सहित कुछ सामग्री की जरूरत होती है!

Advertisement

थालिपु डोसा कैसे बनाये | तड़का डोसा रेसिपी:

इस रेसिपी के लिए, आपको तड़का मिश्रण की जरूरत होती है. इसके लिए आपको प्याज और टमाटर को पैन पकाने की जरूरत है. इस तड़के में सरसों, लाल मिर्च, कढ़ीपत्ते और हींग का एक बेहतरीन मिश्रण होता है, लेकिन आप इसमें अदरक और लहसुन के अलावा उड़द या चना दाल भी मिला सकते हैं. हालांकि यह एक सादा डोसा है, आप इसमें कई तरह के स्टफिंग डाल सकते हैं या एक पौष्टिक, हाई-प्रोटीन डोसा के लिए बैटर में अंडा मिला सकते हैं.

Advertisement

थालिपु डोसा की पूरी रेसिपी क्लिक करें.

अपने अगले मील में इस तड़का डोसा को ट्राई करें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Holi 2021 Recipe: इस होली घर पर आसानी से बनाएं पनीर पेठा लड्डू, यहां देखें रेसिपी वीडियो

6 केक के साथ बनाया कंगना रनौत ने मनाया अपना 34वां जन्मदिन (See Pics)

Vitamin B12 Sources: विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स!

Mushroom Masala Toast Recipe Video: ब्रेकफास्ट हो या टी टाइम किसी भी समय के लिए परफेक्ट है मशरूम मसाला टोस्ट

Advertisement

Bad Food For Thyroid Patient: थायराइड के हैं मरीज तो न करें इन चीजों का सेवन!

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?