Paneer Methi Chaman: स्पेशल कश्मीरी पनीर मेथी चमन डिश जिसे आप जरूर ट्राई करना चाहेंगे

Special Kashmiri Recipe: कश्मीर से एक और बहुत पॉपुलर डिश है जिसे कश्मीरी बहुत पसंद करते हैं. पनीर चमन है. पनीर के टुकड़ों को तल कर टमाटर की तीखी ग्रेवी में दूध की मदद से क्रीमी बनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Paneer Methi Chaman: पनीर मेथी चमन की रेसिपी दिखने में पालक पनीर की तरह लग सकती है.

Special Kashmiri Recipe: रोगन जोश, यखनी, दम आलू - क्या कोई कश्मीरी डिश है जो आपको पसंद नहीं है? उन रिच करी और स्पाइसी टेस्ट का जादू ऐसा है, हम कभी भी कश्मीरी फूड से ऊब नहीं सकते. घाटी से एक और बहुत पॉपुलर डिश है जिसे कश्मीरी (Kashmiri Recipe) बहुत पसंद करते हैं. पनीर चमन है. पनीर के टुकड़ों को तल कर टमाटर की तीखी ग्रेवी में दूध की मदद से क्रीमी बनाया जाता है. पनीर चमन को इस नई रेसिपी के साथ एक मेकओवर मिलता है, जिसे हमने अभी खोजा और तुरंत आप सभी के साथ साझा करने के बारे में सोचा. चूंकि, यह सर्दी है, तो क्यों न पनीर चमन में हमेशा पसंद की जाने वाली सर्दियों की हरी मेथी को शामिल करें?!

अब हमारे पास पनीर मेथी चमन की एक रेसिपी है, जो दिखने में पालक पनीर की तरह लग सकती है, लेकिन दूध, सौंफ और बादाम की वजह से इसका टेस्ट अलग होता है. टिपिकल कश्मीरी सामग्री इस डिश को एक और विनर बनाती है और हमारे पसंदीदा कश्मीरी फूड की लिस्ट को लंबा करती है. पनीर चमन में आमतौर पर तले हुए पनीर के टुकड़े होते हैं जो एक डेंस, स्पाइसी ग्रेवी में तैरते हैं. पनीर मेथी चमन में भी तले हुए पनीर का उपयोग किया जाता है, जिसे मेथी की हरी मिन्टी ग्रेवी में पकाया जाता है, जिसमें ढेर सारे साबुत मसाले और मसाला पाउडर का टेस्ट होता है. मेथी की कड़वाहट को कम करने के लिए दूध भी मिलाया जाता है, जिससे यह आनंद लेने के लिए एक रियल ट्रीट बन जाता है.

पनीर मेथी चमन बनाना उतना ही आसान है जितना कि रेगुलर पनीर चमन बनाना.

पनीर मेथी चमन रेसिपी |Paneer Methi Chaman Recipe:

पनीर मेथी चमन बनाना उतना ही आसान है जितना कि रेगुलर पनीर चमन बनाना. एक बार जब आप रेसिपी देख लेंगे, तो आप इसे घर पर ट्राई करने के लिए इंतजार नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

पनीर मेथी चमन की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

पनीर के क्यूब्स को गोल्डन होने तक फ्राई करें, फिर उन्हें कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें. - इसके बाद मेथी के पत्तों को सारे मसालों के साथ भून लें. पनीर क्यूब्स और दूध डालें, एक गाढ़ी ग्रेवी मिलने तक पकाएं. बादाम और सुल्ताना से गार्निश कर सर्व करें. 

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Constipation Relief: कब्ज की समस्या से झटपट राहत दिलाएंगी ये चीजें, आज से ही डाइट में करें शामिल
Bajra Raab: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है विंटर स्पेशल बाजरा राब
Benefits Of Rock Salt: खाने में करें सेंधा नमक को शामिल, मिलेंगे कमाल के फायदे
Warm Water Benefits: ठंड में रोज पीएं एक गिलास गर्म पानी, मिलेंगे कमाल के फायदे

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारतीय सेना का शौर्य देख कैसे भागा पाकिस्तान | News Headquarter