एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इस स्वादिष्ट देसी नाश्ते का उठाया लुत्फ, Can You Guess?

Soulful Desi Dish: नीना गुप्ता की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नजर डालें. स्टार ने अपने फॉलोअर्स को थेपला की मुंह में पानी ला देने वाली तस्वीर दिखाई, जो रिच बटर की गुडनेस से भरा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Soulful Desi Dish: नीना गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Photo Credit: Instagram/Neena Gupta
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीना गुप्ता ने नाश्ते में खाया लौकी का थेपला.
  • थेपला एक गुजराती डिश है.
  • थेपला को कई तरह से बनाया जा सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Soulful Desi Dish: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अपने मील के साथ कितना फैंसी लेते हैं, घर पर पकाए गए खाने में एक बेजोड़ स्वाद और संतुष्टि होती है. घर वापस आना और दाल चावल का एक कम्फर्टिंग बाउल खाना कुछ अलग ही है. और क्या? एक्ट्रेस नीना गुप्ता इससे पूरी तरह सहमत हैं. क्या आपको घर की बनी डिशेज के प्रति उनके प्रेम का प्रूफ चाहिए? जरा उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नजर डालें. स्टार ने अपने फॉलोअर्स को थेपला की मुंह में पानी ला देने वाली तस्वीर दिखाई, जो रिच बटर की गुडनेस से भरा है. वह यहीं नहीं रुकीं. नीना गुप्ता ने अपने कैप्शन में स्वाद का राज़ बिखेरा है और गर्व से इसे " मेथी और  दूधी" बताया है. [लौकी] का थेपला." यह एक स्वादिष्ट रिमाइंडर है कि बॉलीवुड स्टार को भी हम सभी की तरह घर के बने खाने का स्वाद लेना पसंद है. नीचे नीना गुप्ता की थेपला की थाली पर एक नज़र डालें:  

Desi Breakfast: एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इस देसी ब्रेकफास्ट के साथ की अपने दिन की शुरूआत, यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India