खाने के हैं शौक़ीन और फ्रेंड्स के साथ मारना है चिल तो दिल्ली के ये 6 रेस्टोरेंट्स और कैफे हैं एकदम बेस्ट

क्या आप भी अपने पार्टनर के साथ दिल्ली की सबसे अच्छी जगह खाना खाने जाना चाहते हैं या दोस्तों के साथ किसी कैफे में बैठकर गपशप करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं दिल्ली के 6 सबसे अच्छे रेस्टोरेंट और कैफे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
खाने के हैं शौकीन तो दिल्ली के इन रेस्टोरेंट्स पर जरूर जाएं.

Best Restaurants And Cafe In Delhi: अक्सर लोग छुट्टी में बाहर जाकर खाना खाना पसंद करते हैं. खासकर दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना हो या अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाना हो, तो हर इंसान चाहता है कि वो ऐसी जगह जाए जहां पर प्राइवेसी भी हो और आप क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकें. तो आज हम आपको बताते हैं दिल्ली के 6 रेस्टोरेंट और कैफे जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ एक परफेक्ट डेट सीन के लिए जा सकते हैं या दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

भाग्यश्री ने बताया एक्सरसाइज करने के बाद कौन सी ड्रिंक पीना है ज्यादा फायदेमंद

रूह

पार्टनर के साथ दिल्ली में डेट पर जाना हो तो महरौली में अंबावता काम्पलेक्स की पहली मंजिल पर स्थित रूह रेस्टोरेंट आप जा सकते हैं, जहां से कुतुबमीनार का शानदार व्यू दिखता है. यहां पर आपको इंडियन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न खाने की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी. यहां पर दो लोगों के डिनर या लंच की औसत लागत ₹5000 लगभग होती है.

स्वान 

महरौली में स्थित स्वान भी एक शानदार और डिलिशियस रेस्टोरेंट है, जो डिनर डेट के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां पर इतालवी और जापानी डिशेज की कई वैरायटी मिलती है. इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर तो देखने लायक है. यहां 2 लोगों के खाने की कॉस्ट लगभग 2,500 रुपए के लगभग आ सकती है.

सेविला 

अगर आप साउथ यूरोपियन डिश खाना पसंद है, तो सेविला आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. ये द क्लेरिजेज, दिल्ली में है. यहां दो लोगों के डिनर डेट का लगभग कॉस्ट ₹5500 हो सकता है.

गर्मियों में दही को खट्टा होने से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कई दिनों तक बनी रहेगी फ्रेशनेस

Sly Granny

दिल्ली के खान मार्केट के पास स्थित Sly Granny रेस्टोरेंट आपके पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां का इंटीरियर और खुशनुमा माहौल आपकी डेट नाइट को एक आईकॉनिक प्लेस बनाता है. यहां पर दो लोगों का खाने का लगभग ₹2000 कॉस्ट हो सकता है.

कोलोकल 

कोलोकल छतरपुर के धान मिल कंपाउंड में स्थित है. इसके खान मार्केट और नोएडा में भी आउटलेट है. यहां पर आप यूरोपियन क्विजिन का आनंद ले सकते हैं. यहां पर दो लोगों के डिनर डेट का कॉस्ट लगभग 1200 रुपए तक आ सकता है.

Advertisement

चंडीगढ़ जा रहे हैं और छोले-भटूरे खाने का है मन तो ये हैं 5 बेस्ट रेस्टोरेंट, यहां मिलेगा मनचाहा स्वाद

कैफे डोरी 

अगर आप अपने फ्रेंड्स या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ अच्छे पल बिताना चाहते हैं, तो कैफे डोरी आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां पैन यूरोपियन डिशेज परोसी जाती है. इसके अलावा कॉफी , शेक और स्नैक्स की ढेरों वैरायटी है. यहां आप अपने पालतू जानवर को भी साथ ला सकते और मुफ्त वाईफाई का आनंद भी ले सकते हैं. यहां पर दो लोगों के लंच या डिनर का कॉस्ट लगभग ₹1900 के करीब होता है.

Advertisement

मशरूम टिक्का मसाला रेसिपी (Mushroom tikka masala Recipe

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India