फराह खान को फ्लाइट में शिल्पा शेट्टी ने कुछ खाने नहीं दिया, इसके बाद फराह ने जो किया वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे

फराह खान ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे शिल्पा शेट्टी ने फ्लाइट में उनको खाने नहीं दिया, इसके बाद फराह ने जो किया वो देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फराह खान की लेटेस्ट रील में फ्लाइट का खाना और शिल्पा शेट्टी शामिल हैं.
Photo Credit: Instagram/ farahkhankunder

फराह खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फूडी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फिर वो चाहे खुद कुछ पका रही हों या फिर अपने दोस्तों के साथ बना घर का खाना एंजॉय कर रही हों. फराह अपने खाने के अपडेट में कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं जिसे देखकर हंसी और मजा दोनो आते हैं. इसके साथ ही उनका टेस्टी खाना देखकर हमारे मुंह में पानी भी आ जाता है. उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में उन्हें और शिल्पा शेट्टी को एक साथ फ्लाइट में देखा जा रहा है. हमेशा की तरह, फराह ने इसमें भी कॉमेडी को शामिल करने का मौका नहीं छोड़ा. वीडियो में, एक फ्लाइट अटेंडेंट फराह को कुछ आमरस ऑफर करती हुई दिखाई दे रही है. वो जैसे ही गिलास उठाकी हैं तो उनके बगल में बैठी शिल्पा उनको मना कर देती है. फराह फिर मेनू को देखती हैं और पूछती हैं कि क्या वो चिकन फार्चा ले सकती हैं. शिल्पा का रिएक्शन देखकर एक बार फिर से वो इस ऑर्डर को मना कर देती हैं. फिर वो उंधियू चूज करती हैं. लेकिन इसमें भी शिल्पा सहमत नहीं होती हैं.

रुबीना दिलैक की फैमिली लंच डेट देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, देखकर ड्रूल करने लगे फैंस

आखिर में, वो सैल्मन टेरीयाकी चुनती है. लेकिन हर बार की तरह शिल्पा का जवाब ना ही होता है इसके बाद फराह फ्लाइट अटेंडेंट से कहती हैं कि वह अपनी सीट बदल रही हैं. शिल्पा जोर से हंसती हैं. कैप्शन में फराह ने लिखा, "कभी भी फ्लाइट में शिल्पा शेट्टी के साथ मत बैठो!! आपको कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा और आप फिर भी आप उनकी तरह नहीं दिखेंगे." 

यहां देखें वीडियो:

फराह के पोस्ट अक्सर हमें दूसरे सेलेब्स के साथ उनके खाने के शौकीन होने का सबूत देते रहते हैं. इससे पहले, झलक दिखला जा के सेट पर भी उनके टेस्टी टीम लंच के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते थे.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa