क्या आप भी किचन के स्लैब पर बेलते हैं रोटियां? जान लीजिए आपकी सेहत पर पड़ता है कैसा असर

अगर आप भी किचन के स्लैब पर रोटी बनाते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. जानिए क्या इस तरीके से रोटी बनाना सही है या फिर गलत.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किचन के स्लैब पर रोटी बनाना सही है या गलत.

खाने की थाली में गर्मा-गर्म रोटी खाने को मिल जाए तो ये खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा सकता है. बात रोटी की हो रही है तो इसके बनाने के तरीके पर भी बात करना जरूरी है. जैसा की हम सब जानते हैं कि पुराने समय में लोग बैठकर चकले के ऊपर रोटी बेलते थे. लेकिन आज के समय में जब लोगों के यहां मॉडर्न किचन हो गए हैं तो चकला कई लोगों के किचन से गायब हो गया है. मॉडर्न किचन के स्लैब ऐसे बनाए जाते हैं कि लोग उनकी स्लैब पर रोटियों को बेल सकते हैं. और कई लोग ऐसा करते भी हैं. 

किचन का स्लैब काफी बड़ा होता है, ऐसे में रोटियां बेलने में आसानी हो जाती है. हालांकि कुछ लोग इस तरीके को गलत मानते हैं. वहीं कई लोग इसे अपनी आसानी के लिए अपनाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इस तरीके को गलत माना गया है वही ये तरीका आपकी सेहत पर भी असर डाल सकता है. आइए जानते हैं कैसे. 

क्या आपको पता है दूध पीने का सही तरीका, जानें खड़े होकर या बैठकर कैसे पीना है सही

स्लैब पर रोटी बेल सकते हैं या नही

दरअसल खाना बनाते वक्त साफ-सफाई का होना बेहद जरूरी है. अगर आप सफाई से खाना बनाते हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद होता है, लेकिन वहीं गंदगी में बना खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अब बात करें किचन स्लैब की तो इस पर बैक्टीरिया हो सकते हैं. इसके साथ ही किचन में अगर कोई कीड़ा जैसे छिपकली और कॉकरोच आदि हैं तो वो भी स्लैब पर घूमते हैं. ऐसे में इस पर रोटी बनाने से बीमारी फैल सकती है और हाइजीन के हिसाब से भी ये गलत हैं. इसके साथ ही स्लैब पर दूसरे फूड आइटम्स और धूल के कण भी मौजूद रहते हैं. क्योंकि स्लैब खुला रहता है आप उसको कवर कर के नहीं रख सकते हैं.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: BSF ने सुरक्षा के नए इंतजाम किए, हमले के बाद पुरे Jammu में कड़ी सुरक्षा